Shreyas Talpade Discharged From Hospital: एक्टर श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक आने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती थे. अब उनकी सेहत में सुधार है और 6 दिनों बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े ने एक पोस्ट शेयर कर दी है. दीप्ति ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और श्रेयस की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपनी फैमिली, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है.


दीप्ति ने पोस्ट में लिखा- 'मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर वापस आ गया है... सेफ और हेल्दी. मैं श्रेयस से यह कहते हुए बहस करूंगी कि मुझे नहीं पता कि मैं अपना भरोसा कहां रखूं. आज मुझे अपने सवाल का जवाब पता है. सवाल, सर्वशक्तिमान भगवान हैं. वह उस शाम मेरे साथ थे जब हमारी जिंदगी में यह मु्श्किल हादसा हुआ. मुझे नहीं लगता कि मैं अब से कभी उनके अस्तित्व पर सवाल उठाऊंगी.'






मदद करने वालों का जताया आभार
दीप्ति ने आगे लिखा, 'मैं एक पल रुकना चाहती हूं और हमारे शहर के अच्छे लोगों को थैंक्यू कहना चाहती हूं. उस शाम मैंने मदद के लिए फोन किया, मदद मांगी और उनमें से 10 मुझे मिल गए. जबकि श्रेयस कार के अंदर लेटे हुए थे, उन्हें नहीं पता था कि वे कौन हैं लेकिन वे मदद कर रहे थे-फिर भी वे दौड़ते हुए आए. उन सभी लोगों के लिए, आप उस शाम हमारे लिए भगवान के अवतार थे. थैंक्यू. मुझे उम्मीद है कि मेरा मैसेज आप तक पहुंच जाएगा.'


दोस्तों को कहा 'शुक्रिया'
श्रेयस की मदद करने को लेकर दीप्ति ने आगे लिखा- 'मैं दिल की गहराई से आपकी शुक्रगुजार रहूंगी. यही इस महान शहर मुंबई की भावना है. यही मुंबई को बनाती है. हमें अपने हाल पर नहीं छोड़ा गया. हमारा ख्याल रखा गया. दीप्ति ने कहा, मैं अपने दोस्तों, परिवार और हमारी फिल्म इंडस्ट्री...हिंदी और मराठी को सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. जिनमें से कुछ ने अपना सब कुछ छोड़ दिया और मेरे साथ खड़े थे. यह आप सभी की वजह से है. मैं अकेला नहीं था. मेरे पास सहारा लेने के लिए कंधे थे और मजबूत बने रहने के लिए अपार सपोर्ट था.'


हॉस्पिटल स्टाफ को कहा 'थैंक्यू'
दीप्ति आगे कहती हैं, 'मैं बेले व्यू अस्पताल की शानदार टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और मेरे पति को बचाया. सभी डॉक्टरों, बहनों, भाइयों, लड़कों, मौसी, मां, प्रशासन और सुरक्षा, आपके काम के लिए कोई भी अमाउंट काफी नहीं है.'


फैंस का जताया आभार
इसके बाद दीप्ति ने आगे फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने श्रेयस के लिए चिंता जाहिर की थी. उन्होंने लिखा- 'मैं सभी फैंस का शुक्रिया अदा करती हूं. इतने सारे लोगों को जिन्होंने श्रेयस की सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए मेरे साथ दुआ की, आपके प्यार, दुआओं और आशीर्वाद ने हमें मुश्किल से बाहर निकाला. धन्यवाद. उस शाम भगवान ने सभी की मदद की आप. दुनिया के हर कोने से और इसके लिए, मैं सच में विनम्र हूं और मैं हमेशा आभारी रहूंगी. थैंक्यू.'


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के लिए तैयार है शाहरुख खान की 'डंकी'! जानें कितना कमाएगी फिल्म