Shreyas Talpade Praised PM Modi: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देश के लिए बहुत सोचते हैं और वे इस बार फिर से चुनाव जीतेंगे और दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. श्रेयस की मानें तो जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है.


लोकमत फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने कहा- 'मौजूदा राजनीतिक हालात में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत तारीफ करता हूं. क्योंकि पिछले 10 साल से पीएम मोदी हमारे देश के लिए काम कर रहे हैं. वे पहले देश के बारे में सोचते हैं. इसलिए जनता का उन पर भरोसा है.' श्रेयस ने आगे कहा- 'फिलहाल जो हालात हैं उन्हें देखते हुए लगता है कि नरेंद्र मोदी फिर से चुने जाएंगे.' 


वैक्सीन को बताया था हार्ट अटैक की वजह
बता दें कि इससे पहले श्रेयस तलपड़े ने कोविशील्ड वैक्सीन को अपने हार्ट अटैक की वजह बताई थी. एक्टर ने कहा था- 'मैं इस थ्योरी से इनकार नहीं करूंगा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद ही मुझे कुछ थकावट महसूस होने लगी थी. ये कुछ हद तक सच होना चाहिए. हो सकता है कि यह कोविड वैक्सीन हो, लेकिन इससे जुड़ी कुछ पोस्ट है.' 


'फ्लो के साथ चले और कंपनियों पर भरोसा किया'
श्रेयस ने आगे कहा था- 'यह बहुत बदकिस्मती है क्योंकि हम नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या लिया है. हम फ्लो के साथ चले और कंपनियों पर भरोसा किया. मैंने कोविड-19 से पहले ऐसे हादसों के बारे में कभी नहीं सुना था.'


श्रेयस तलपड़े का वर्कफ्रंट
श्रेयस तलपड़े के वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म 'ही अनोखी गाथ' में नजर आए थे. अब एक्टर मराठी फिल्म 'कर्तम् भुगतम्' में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अब फिल्म 17 मई, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Investment: कैसे सेविंग्स करती हैं कंगना रनौत? इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, बॉन्ड्स और फंड्स की डिटेल्स आईं सामने