Shriya Pilgaonkar Unknown Facts: मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज, जिसने न केवल अपने कंटेंट से, बल्कि अपनी हर एक चीज से सिनेमा प्रेमियों को दीवाना बना दिया. सीरीज का हर एक डायलॉग, हर कैरेक्टर लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बस गया. गुड्डू भैया हों या फिर मुन्ना त्रिपाठी, सभी अपने-अपने किरदार में एकदम परफेक्ट लगे और इन्हीं में से एक थीं स्वीटी गुप्ता, जिनकी हर अदा पर फैंस आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं.


आज हम आपको मिर्जापुर की स्वीटी गुप्ता यानी अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर की जिंदगी के सफर पर लेकर जाने वाले हैं, जिनके करियर में यह वेब सीरीज टर्निंग पॉइंट बेशक बनीं, लेकिन वह कई साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. तो चलिए आपको बताते हैं बर्थडे गर्ल श्रिया पिलगांवकर की जिंदगी की कुछ खास बातें..


छोटी सी उम्र में किया डेब्यू


श्रिया पिलगांवकर का जन्म 25 अप्रैल, 1989 को सिनेमा की इस रंगीन दुनिया से ताल्लुक रखने वाले दो कलाकारों के घर हुआ. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सचिन और एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर इस दिन अपनी नन्ही से बेटी को पाकर खुशी से झूम उठे थे. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रिया की जिंदगी में अभिनय शुरू से रहा, जिसकी वजह से एक्टिंग की तरफ अभिनेत्री का झुकाव भी बचपन से ही रहा. पढ़ाई-लिखाई के साथ श्रिया ने महज पांच साल की छोटी सी उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. वह पहली बार टीवी शो 'तू तू मैं मैं' में बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं. 


पढ़ाई में भी एक्सपर्ट हैं श्रिया


साल 2012 में वह करण शेट्टी की 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'फ्रीडम ऑफ लव' में नजर आईं. इस फिल्म से ही श्रिया की बहुमुखी प्रतिभा का पता लगा, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने न केवल अभिनय किया, बल्कि गाना गाया और डांस परफॉर्मेंस भी दी.  हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर कर लिया था. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रिया ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में ग्रैजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के अलावा हार्वर्ड समर स्कूल, यूएसए से अभिनय में डिप्लोमा किया. एक्टिंग के क्षेत्र में शिक्षा-दीक्षा हासिल करने के बाद श्रिया पिलगांवकर ने भारत लौटकर एक बार फिर अभिनय का हाथ थामा और पूरे छह साल बाद ओटीटी पर दस्तक दी. 


ऐसे बनीं ओटीटी की क्वीन


ओटीटी पर दस्तक देने से पहले श्रिया ने साल 2013 में मराठी फिल्म 'एकुलती एक' फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इस फिल्म में एक्टिंग करके श्रिया ने छह पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म में उनकी प्रतिभा देखकर देश ही नहीं, विदेश के निर्माता-निर्देशक भी उनके अभिनय के मुरीद हो गए. श्रिया को ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता क्लाउड लेलच द्वारा निर्देशित फ्रांस फिल्म 'अन प्लस उन' में तक काम करने ऑफर मिला. इस ऑफर के बाद उनकी जिंदगी में वह दिन आया, जब उन्हें 'मिर्जापुर' के लिए कॉल किया गया. साल 2018 में वह 'मिर्जापुर' में नजर आईं और स्क्रीन पर गुड्डू भैया संग रोमांस फरमाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद श्रिया ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में काम किया और छा गईं. 


किंग खान के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू


ओटीटी और टेलीविजन पर धमाल मचाने वाली श्रिया पिलगांवकर के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में अपनी पारी की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म से की थी. वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'फैन' में नजर आई थीं. श्रिया पिलगांवकर अभिनय, पढ़ाई के भी बहुत सी चीजों में नंबर वन हैं. अभिनेत्री को टैलेंट की खान भी कहा जा सकता है. श्रिया को पांच भाषाओं का ज्ञान हैं, जिनमें हिंदी, मराठी, इंग्लिश, फ्रेंच और जापानी शामिल हैं. श्रिया प्रोफेशनल सिंगर भी हैं. वह बीचम हाउस और हाउस अरेस्ट आदि फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.


Alia Bhatt ने ब्रांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ों में है कीमत