जब एक्ट्रेसेस के शेप को लेकर कही थी ये बात, Shriya Saran ने दिया था करारा जवाब
Shriya Saran: श्रिया सरन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी फेमस हैं. एक बार इसी तरह उन्होंने जर्नलिस्ट के ओवरशेप को लेकर किए गए सवाल पर करारा जवाब दिया था.
Shriya Saran: श्रिया सरन ने काफी मेहनत से अपना मुकाम हासिल किया है. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं में फिल्में की हैं. उन्होंने 2001 में आई तेलुगु फिल्म इश्तम से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. जिसके बाद 2002 में आई फिल्म नव्वे-नव्वे ने उन्हें पहली बार सक्सेस का स्वाद चखाया. श्रिया न केवल सुपर फैशनेबल एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक मां भी हैं. अब श्रिया का एक थ्रोबैक वीडियो देखने को मिला है. जिसमें वो एक जर्नलिस्ट को उसके सवाल पर फटकार लगाती नजर आईं और कहा कि वो मेल एक्टर्स से ऐसे सवाल क्यों नहीं करते.
श्रिया सरन ने पत्रकार को दिया ऐसा जवाब
पत्रकार ने श्रिया सरन से पूछा, 'इतने सालों बाद भी इतने स्टार्स के बीच आप खुद को कैसे मेंटेन किए हुए हैं.' इसका करारा जवाब देते हुए दृश्यम 2 एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कहा, 'मैं इस सवाल का जवाब उस दिन दूंगी जब आप तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के हर हीरो से पूछेंगे.' जर्नलिस्ट ने इसके बाद कहा, 'मैं वास्तव में आपकी तारीफ कर रही हूं.' इसका जवाब देते हुए श्रिया ने कहा, 'क्या ये तारीफ है? आप मां होने के बाद भी खूबसूरत हैं.' इसका जवाब देते हुए श्रिया ने कहा था, 'मैं नहीं हूं, बच्चे पैदा होने के बाद महिला की ऐसी तारीफ नहीं करते. बहुत सारे लोग मेरे दोस्तों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि हे भगवान, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके दो बच्चे हैं, आप मां होने के बाद भी सुंदर हैं.'
पत्रकार अपना सवाल जारी रखती है और कहती है, 'कैसे वो इसे अच्छी तरह बनाए रखती हैं, क्योंकि एक्ट्रेसेस कुछ समय बाद शेपलैस हो जाती हैं.' इसके जवाब में श्रिया ने कहा, 'नहीं हीरो भी करते हैं, लेकिन आपके पास उनसे पूछने की क्षमता नहीं है.'
श्रिया सरन ने 2021 में दिया था बेटी को जन्म
श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोस्चिव ने अपनी पहली बच्चे का स्वागत साल 2021 में किया था. श्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के 6 महीने पूरे होने के बाद दुनिया को इसकी जानकारी दी थी. श्रिया ने उस दौरान कहा था कि पहले छह महीने में जिस तरह मेरा बॉडी शेप बदला है मैंने उसे बहुत एंजॉय किया.
यह भी पढ़ें: देव आनंद के खुलासे के बाद टूट गई थीं Zeenat Aman, राज कपूर के साथ एक्ट्रेस को देखकर जलते थे गाइड स्टार