Sajini Shinde Ka Viral Video: श्रुति धसमाना ने किया 'दिल मेरा' गाने से बॉलीवुड डेब्यू, बताया एक्सपीरियंस
Singer Shruti Dhasmana News: श्रुति धसमाना ने 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' गाने 'दिल मेरा' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्रत कौर, राधिका मदान और भाग्यश्री भी दिखाई देंगी.
Rajasthan News: 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' के गाने 'दिल मेरा' से श्रुति धसमाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्होंने राजस्थान के लिए कई वादे किए हैं. उनका उदयपुर और जयपुर आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए आने वाले समय में कई गाने शूट करूंगी. श्रुति (singer shruti Dhasmana) के रिलेटिव जयपुर में रहते हैं. उन्होंने ख़ास बातचीत में बताया कि इस गाने को श्रुति और आत्मन नेपाली ने कंपोज किया है.
श्रुति का कहना है कि उनके गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इसे देख लिया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्रत कौर, राधिका मदान और भाग्यश्री भी दिखाई देंगी. श्रुति ने बताया कि इस गाने को को-प्रोड्यूसर आत्मन नेपाली, राइटर रिमी धार और म्यूज़िक प्रोड्यूसर वैभव पनी अगले साल जनवरी में रिली करना चाहते थे. मगर इस से पहले ही जिगर और मैडॉक की टीम ने गाने को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए पसंद कर लिया.
View this post on Instagram
'म्यूजिक का सफर काफी इमोशनल-क्रिएटिव रहा'
श्रुति ने बताया, 'संगीत ने मुझे वो सब कुछ दिया जिसकी मुझे करती थी. मैं हमेशा से जानती थी कि आर्टिस्ट्स की दुनिया काफी अस्थिर, डरावनी और कम्पीटेटिव होती है मगर म्यूज़िक ने मुझे हमेशा अच्छे काम और अच्छे लोगों से मिलवाया. मेरे लिए म्यूजिक का सफर काफी इमोशनल और क्रिएटिव रहा है. जहां संगीत के जरिए मैं काफी संवेदनशील हुई हूं और अंधेरों से निकल कर खुद को साबित करने के काबिल हुई हूं.'
दादाजी को दिया कामयाबी का क्रेडिट
सिंगर ने आगे कहा, मेरा पूरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत और सपोर्टर के तौर पर हमेशा खड़ा रहा है. इसमें सबसे बड़ा श्रेय मैं अपने दादाजी हरी प्रसाद धसमाना को देना चाहती हूं, जो मुझे और मेरे पेरेंट्स को हर ऑडिशन और शोज में ले जाकर मुझे सपोर्ट करते थे. बचपन से मेरी हर परफॉरमेंस के लिए मुझे तैयार करते थे और उनके उसी भरोसे ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है. इसके साथ ही मुझे 'योर्स इवेंटफूली' के विभोर हसीजा और टीम ने म्यूज़िक के पैशन को प्रोफेशन बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए सही रास्ता दिखाया है.
अगले प्रोजेक्ट्स के लिए राजस्थान की तैयारी
श्रुति ने बताया कि लाइव बैंड में परफॉर्म करना उनका हमेशा से बहुत बड़ा सपना रहा है. ऐसे में पिछले पांच महीने से चल रही तैयारियों को उसके मुकाम तक पहुंचाते हुए वे जल्द ही इंडिया टूर की शुरुआत करने जा रहे है. राजस्थान में इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. आत्मन, बैंड और डांस क्रू इस टूर 'एसडी लाइव 2.0' में सॉन्ग 'दिल मेरा' को लाइव परफॉर्म भी करेंगे. आने वाले दिनों में राजस्थान के कई रंग दिखाई देंगे.