लॉकडाउन में झाड़ू पोंछा लगाती दिखीं ये एक्ट्रेस, कहा- यही है सबसे बेहतर वर्काउट
एक्ट्रेस श्रुति हासन का मानना है कि झाड़ू और पोछा लगाना वर्कआउट करने का एक बेहतर तरीका है. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसके साथ वह लिखती हैं.
![लॉकडाउन में झाड़ू पोंछा लगाती दिखीं ये एक्ट्रेस, कहा- यही है सबसे बेहतर वर्काउट Shruti Haasan: Jhaadu pocha is a proper workout लॉकडाउन में झाड़ू पोंछा लगाती दिखीं ये एक्ट्रेस, कहा- यही है सबसे बेहतर वर्काउट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/15140802/Shrutii.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस श्रुति हासन का मानना है कि झाड़ू और पोछा लगाना वर्कआउट करने का एक बेहतर तरीका है. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसके साथ वह लिखती हैं, "झाड़ू पोछा दो लेवल के लिए एक सही कसरत है. इस क्लिप में श्रुति मजेदार चेहरे बनाते हुए नजर आ रही हैं."
इसके अलावा भी श्रुति सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जो उनके अंडरवॉटर फोटोशूट की है.
View this post on InstagramBecause my mask needed ???? ???? and ???????? #stitching #buttons #getcreative #tookmeforever
तस्वीर के साथ अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं, वॉटर बेबी हैशटैगथ्रोबैक. श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क्स को दिखाती नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील कीं कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं.
श्रुति ने लिखा, "हां, ये मेरी आंख में मौजूद बर्थ मार्क्स हैं - नहीं, इस पर कोई अजीब प्रतिक्रिया देने लायक यह कोई चीज नहीं है, नहीं यह कोई बीमारी नहीं है, ये झइयों की तरह हल्के और गहरे होते रहते हैं - हां यह बहुत आम है - हां ये मुझमें सालों से हैं और मुझे लगता है कि ये बेहद खास है और हां आपको हर चीज सेलिब्रेट करनी चाहिए जो आपको आप बनाते हैं."
View this post on Instagram
अभिनय की बात करें, तो उनकी फिल्म 'यारा' जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बासुमतरी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के दिन रिलीज होगी. यह एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच सच्ची दोस्ती की कहानी पर आधारित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)