कास्टिंग काउच पर श्रुति मराठे का खुलासा- 11 साल पहले प्रोड्यूसर ने की थी ये डिमांड
#MeToo कैंपेन के तहत अब मराठी अभिनेत्री श्रुति मराठे ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के इंस्टाग्रम पेज पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में श्रुति ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात को स्वीकर किया है.
#MeToo कैंपेन के तहत हॉलीवुड, बॉलीवुड, टेलीविजन और पत्रकारों से लेकर कई सारे लोगों ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं और कास्टिंग काउच जैसे हरकतों के बारे में खुलासे किए हैं. इस कंपेन ने इंडस्ट्री में तलहका मचा दिया है. अब मराठी अभिनेत्री श्रुति मराठे ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के इंस्टाग्रम पेज पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में श्रुति ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात को स्वीकर किया है.
श्रुति ने बताया कि उन्हें वन नाइट स्टैंड ऑफर किया गया था. अभिनेत्री ने न केवल कास्टिंग काउच की बात स्वीकारी बल्कि इसे लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा भी किया. श्रुति ने बताया कि जब वो एक फिल्म में लीड रोल के लिए ऑडीशन दे रही थी तब वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी. खुद श्रुति ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनके साथ इंटरव्यू प्रोफेशनली तौर पर शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद उस प्रोड्यूसर ने उनके सामने समझौता और वन नाइट स्टैंड शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
श्रुति का कहना है कि वो जानती थी कि इसके लिए वो कभी तैयार नहीं होंगी और इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर इसके लिए साफ तौर पर मना कर दिया. इसके आगे श्रुति ने बताया कि मना करने का बाद उन्होंने प्रोड्यूसर से पूछा, "क्या आप चाहते है कि मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड करूं, तो क्या आप किसी हीरो के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं? एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी बात सुनकर प्रोड्यूसर हैरान रह गया. उस दिन निडर होने के लिए सिर्फ एक मिनट था. मैंने ना सिर्फ अपने लिए यह सब किया बल्कि उस महिला के लिए भी खड़ी हुई जिन्हें तुरंत जज कर लिया जाता है."
श्रुति मराठे की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में मराठी सिनेमा में 'सनई चौघडे' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के अलाव श्रुति 'तप्तपदी', 'रमा माधव' और 'तुझी मांझी लव स्टोरी' फिल्म में नजर आई थीं. साथ ही श्रुति ने 'बुधिया सिंह' और 'वेडिंग एनिवर्सरी' जैसी कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं.