सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी ने ईडी को दिए अपने बयान में किसी भी तरह के गैर-कानूनी वित्तीय लेन-देन से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बैंक से पैसे लेने की बात को भी नकार दिया है. लेकिन उन्होंने ईडी को बताया कि सुशांत की जिंदगी में जबसे रिया आई, तबसे वहीं सारे फैंसलें ले रही थी.


श्रुति मोदी ने ईडी को बताया कि रिया, सुशांत के वित्तीय फैसलों और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट पर भी का निर्णय ले रही थीं. सुशांत सिंह अपने फैसले नहीं ले रहे थे. जब रिया सुशांत से मिली थी, तब वह सुशांत की बिजनेस मैनेजर थीं. उन्होंने अपने कुछ प्रोजेक्ट को संभाला. श्रुति मोदी ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया कि फरवरी 2020 तक उन्होंने सुशांत के कई प्रोजेक्ट को संभाला, लेकिन इसके बाद से सुशांत के साथ उनकी बहुत कम बातचीत होती थी.


फरवरी के बाद हुई खाते में गड़बड़ी


श्रुति मोदी ने ईडी को बताया कि फरवरी के बाद सुशांत सिंह से मिलना भी बंद हो गया था. उन्होंने कहा कि रिया के आने के बाद जो काम वह खुद कर रही थी, उसे भी रिया टेकओवर कर रही थी. उन्होंने कहा कि जब तक वह थी तबतक कोई भी वित्तीय गड़बड़ी नही हुई और उसके बाद क्या वित्तीय गड़बड़ी हुई उन्हें नहीं पता है.


सुशांत की बहन से भी पूछताछ


इसके अलावा, ईडी ने आज  सुशांत सिंह राजपूत की बहन नीतू  सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था और अभी उनसे भी पूछताछ जारी है. यह पहली बार है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से किसी सदस्य को  ईडी की पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने रिया और उनके परिवार पर सख्त एक्शन लेते हुए उनके फोन को जब्त कर लिया गया है.


रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर, कहा-बनाया जा रहा खतरनाक मीडिया ट्रायल का निशाना