आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अब विवादों में आ गई है. फिल्म को उसके बोल्ड कंटेट की वजह से कई जगह बैन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान स्टारर इस फिल्म को देश में नहीं बल्कि बाहर के देशों में इसे बैन किया गया है. रिपोर्ट्स कहना है कि फिल्म को दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में इस बैन कर दिया गया है.


बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट को एक सूत्र ने बताया, ''हमें पता था कि ये फिल्म आ रही है. या शायद नहीं आ रही है. हम सच में देखना चाहते थे कि 'शुभ मंगल सावधान' क्या कहना चाहती है. ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसमें गे रिलेशनशिप को बेहद नॉर्मल तरीके से दिखाया गया है.''


जब निर्माताओं ने जितेंद्र और आयुष्मान के बीच किसिंग सीन को हटाने की बात की, तो बताया गया कि यह सिर्फ एक किस की बात नहीं है बल्कि दिक्कत इसकी कहानी को लेकर है. हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले एक समलैंगिक जोड़े पर आधारित है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता सहित और भी कई कलाकार हैं.





वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले आयुष्मान ने फिल्म के बारे में कहा कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म है जो एक संदेश भी प्रदान करती है. इसे एक गंभीर और संदेश प्रधान फिल्म कहना गलत है. यह एक हंसी-मजाक वाली फिल्म है, जिसके अंत में आप अपने घर में एक संदेश को साथ लेकर जाएंगे.


आयुष्मान यह भी कहते हैं, "इस फिल्म के लिए मुझे आनंद एल. राय सर और हितेश (केवल्या) पर पूरा भरोसा था, क्योंकि वह एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते थे और इसे महज एक गंभीर फिल्म के रूप में पेश नहीं करना चाहते थे."