बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के लिए उन्हें फिल्मकार आनंद एल. राय और हितेश केवल्या की दूरदर्शिता पर पूरा भरोसा था, क्योंकि उनकी चाह एक बेहतरीन फिल्म बनाने की रही थी.


आयुष्मान ने फिल्म के बारे में आगे कहा, "'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म है जो एक संदेश भी प्रदान करती है. इसे एक गंभीर और संदेश प्रधान फिल्म कहना गलत है. यह एक हंसी-मजाक वाली फिल्म है, जिसके अंत में आप अपने घर में एक संदेश को साथ लेकर जाएंगे."


आयुष्मान यह भी कहते हैं, "इस फिल्म के लिए मुझे आनंद एल. राय सर और हितेश (केवल्या) पर पूरा भरोसा था, क्योंकि वह एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते थे और इसे महज एक गंभीर फिल्म के रूप में पेश नहीं करना चाहते थे."





आयुष्मान का कहना है कि इस फिल्म में एक परिवार की कहानी के माध्यम से एक ऐसे विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिसके साथ कुछ रुढ़िगत विचार जुड़े हुए हैं. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.