मुंबई: फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना ने 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. प्रसन्ना का कहना है कि भूमि की कड़ी मेहनत उन्हें और अधिक सफलता दिलाएगी. प्रसन्ना ने शनिवार को ट्विटर पर भूमि की प्रशंसा की. वह 'शुभ मंगल सावधान' में सुगंधा की भूमिका में दिखेंगी.


Box Office: दूसरे हफ्ते भी जारी है 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कमाई कहर, जानें कलेक्शन


उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार होने को लेकर अपनी दोस्त भूमि पेडनेकर पर गर्व है. आपका शिल्प, कड़ी मेहनत, दिल और प्यार आपको और अधिक सफलता देगा."


निर्देशक का शुक्रिया अदा करते हुए भूमि ने ट्विटर पर लिखा, "आर.एस.प्रसन्ना को धन्यवाद. आप समर्थन और प्रोत्साहन का एक निरंतर स्रोत हैं. 'शुभ मंगल सावधान' होने वाला है."


फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को बताया कि हिंदी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' ने भारत में अपने आठवें दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इसमें शौचालय के महत्व पर बल डाला गया है.


इसमें अक्षय कुमार और अनुपम केर प्रमुख भूमिका में हैं.