20 की उम्र में शादी, 11 महीने की बेटी को छोड़ बनाने आई थीं करियर, काफी मुसीबतों के बाद हुईं सफल, जानें कौन हैं वो
Shubhangi Atre Struggle Story: 'भाबीजी घर पर हैं' से पॉपुलर हुईं शुभांगी अत्रे ने अपने संघर्ष के बारे में कई बार बताया है. उन्होंने काफी मेहनत के बाद वो मुकाम हासिल किया है जिसके सपने लोग देखते हैं.
Birthday Special Shubhangi Atre: इस दुनिया में हर इंसान के संघर्ष की अपनी कहानी है. हर कोई मेहनत करता है लेकिन सफलता सभी को मिले ये जरूरी नहीं है. फिर भी अगर शिद्दत से मेहनत की जाए तो सफलता भी मिल ही जाती है जैसे टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को मिली. वो आज इंडस्ट्री की 'अंगूरी भाबी' बनकर लोकप्रियता बटोर रही हैं उन्हें यहां तक आने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी.
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं, और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. बर्थडे के खास मौके पर चलिए आपको शुभांगी अत्रे के संघर्ष से लेकर सफलता तक की कहानी बताते हैं.
View this post on Instagram
शुभांगी अत्रे का फैमिली बैकग्राउंड
11 अप्रैल 1981 को इंदौर में एक साधारण परिवार में शुभांगी अत्रे का जन्म हुआ. टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में शुभांगी एक अनपढ़ महिला का रोल कर रही हैं लेकिन असल में शुभांगी ने MBA किया है. शुभांगी अत्रे की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी, उन्होंने पीयूष पूरे से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी आशी है. शादी के करीब 19 सालों के बाद उन्होंने पति से अलगाव कर लिया है. हालांकि, बेटी के कारण उन्होंने अभी तलाक नहीं लिया है.
शुभांगी अत्रे के संघर्ष से सफलता की कहानी
शुभांगी अत्रे ने अपने संघर्ष के बारे में कई बार इंटरव्यू में बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैंने पुणे से मुंबई आने का फैसला लिया तब मेरी बेटी 11 महीने की थी. मेरे लिए इतनी छोटी बच्ची को छोड़कर आना बहुत मुश्किल था लेकिन उस समय मेरे पति ने मेरा खूब सपोर्ट किया था.'
View this post on Instagram
शुभांगी ने इसी बारे में आगे बताया था कि वो हर हफ्ते मुंबई से पुणे अपनी बेटी के लिए आया-जाया करती थीं. लोग कहते थे कि वो ऐसा करके बच्ची के साथ ठीक नहीं कर रही हैं और उन्हें गिल्ट होता था लेकिन उनके पति ने सपोर्ट किया था. आज उनकी बेटी 16 साल की हो गई हैं और अब उनकी बेस्ट फ्रेंड जैसी हैं.
शुभांगी अत्रे को सबसे पहले शैंपू का विज्ञापन करने का मौका मिला था. उन्हें ये काम भी बहुत मुश्किल से मिला था. इसी दौरान उन्हें पता चला कि एकता कपूर के ऑफिस में 'कसौटी जिंदगी की' के एक रोल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं. वो वहां पहुंची और सिलेक्ट हो गईं और इसके बाद एकता कपूर ने उनके बेहतरीन अभिनय को देखकर 'कस्तूरी' नाम का शो दिया जिसमें वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं.
View this post on Instagram
शुभांगी अत्रे के टीवी सीरियल
शुभांगी अत्रे ने 'चिड़िया घर', 'दो हंसों का जोड़ा', 'अधूरी कहानी हमारी', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. पिछले कुछ सालों से शुभांगी 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' के रोल में नजर आ रही हैं और इस किरदार को करने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.