Shubman Gill Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दोनों सितारों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. अब कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें स्टेडियम में शुभमन गिल के फैंस सारा अली खान के नाम लेकर उनकी टांग खींच रहे हैं. वहीं, इस मौके पर विराट कोहली भी मजे लेने से नहीं चुकते हैं. 


फैंस ने सारा का नाम लेकर खींची शुभमन की टांग


इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल को स्टेडियम में देखकर उनके फैंस सारा अली खान का नाम लेकर चिल्ला रहे हैं. वे जोर-जोर से 'हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो' के नारे लगा रहे हैं. शुभमन गिल के फैंस की ये बातें सुनकर विराट कोहली भी रिएक्ट करते हैं. वह मुस्कुराते हैं और फैंस से इशारों-इशारों में कहते हैं, लगे रहो.






सारा संग डेटिंग पर शुभमन ने दिया ये रिएक्शन
कुछ समय पहले शुभमन गिल, सोनम बाजवा के टॉक शो में पहुंचे थे, जहां पर उनसे सारा अली खान को डेट करने के सवाल पर रिएक्शन दिया था. शो में सोनम ने शुभमन से पूछा कि बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कौन है? तो जवाब में उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं? तो शुभमन ने कहा, शायद. इसके बाद सोनम पंजाबी में पूछती हैं, 'सारा का सारा सच बोलो प्लीज'. इसके जवाब में शुभमन गिल कहते हैं, 'सारा का सारा सच बोल रहा हूं.'






सारा अली खान का वर्क फ्रंट


सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर किया था. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस मूवी में सारा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. हाल ही में सारा की वेब सीरीज ऐ वतन मेरे वतन का टीजर जारी किया गया, जिसमें वह फ्रीडम फाइटर के किदार में नजर आईं. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा सारा के पास लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल फिल्म है, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल की जोड़ी दिखेगी. 


यह भी पढ़ें-Satyadeep Misra ने बताया कैसे शुरू हुई थी Masaba Gupta संग लव स्टोरी, बोले- 'शादी सीक्रेट नहीं बल्कि...'