Shubman Gill Movie Trailer: इन दिनों आईपीएल (IPL) में धमाकेदार परफॉर्म करने वाले मशहूर इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल की आवाज अब फिल्मों में सुनने को मिलेगी. उन्होंने अपनी डेब्यू एनीमेशन मूवी 'स्पाइडर मैन: एक्रॉस द स्पाईडर-वर्स (Spiderman: Across the Spider-Verse)' का हिंदी और पंजाबी ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया है. इस फिल्म में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी आवाज दी है. उनके फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.
इस किरदार को देंगे आवाज
'स्पाइडर मैन: एक्रॉस द स्पाईडर-वर्स' में शुभमन गिल 'पवित्र प्रभाकरन' नाम के कैरेक्टर को अपनी आवाज देंगे. ट्रेलर के लॉन्च होने के मौके पर शुभमन गिल काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आए. इसके साथ ट्रेलर लॉन्च के इस खास मौके पर शुभमन गिल ने स्पाइडर मैन का बचपन से ही फैन होने की बात कही और बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में यानी साल 2002 में पहली बार एक स्पाइडरमैन फ़िल्म टीवी पर देखी थी. शुभमन ने बताया कि स्पाइडर मैन का फैन होने के नाते वे 7-8 साल की उम्र में स्पाइडर मैन से प्रेरित होकर दरवाजे के बीच के गैप के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश किया करते थे और दीवारों पर भी खूब चढ़ा करते थे.
शुभमन गिल का एक्सपीरियंस
शुभमन गिल ने कहा कि जल्द रिलीज होने वाली ऐनिमेशन फिल्म 'स्पाईडरनैम : 'एक्रॉस द स्पाईडर-वर्स' फिल्म के लिए हिंदी और पंजाबी में डब करने का उनका एक्सपीरियंस काफी मजेदार शानदार रहा. इस मौके पर शुभमन ने फिल्म के कुछ हिंदी और पंजाबी डायलॉग्स भी मजेदार अंदाज में बोलकर सुनाए.
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि डबिंग के दो दिन पहले ही उन्होंने डबिंग संबंधी तैयारी की थी, लेकिन उनके लिए फिल्म के लिए इमोशनल डायलॉग्स बोलना जरा मुश्किल काम था, वर्ना डबिंग करने में उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी पेश नहीं आई. शुभमन ने इस मौके पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि वे बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं.
जब शुभमन गिल से पूछा गया कि उनके हिसाब से किन क्रिकेटरों को पर्दे पर रियल स्पाइडर मैन और वेनम (विलेन) का रोल निभाना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि वे वेनम यानी विलेन के रोल में क्रिकेटर विराट कोहली और स्पाइडर मैन के रोल में क्रिकेटर ईशान किशन को देखना पसंद करेंगे. उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल और विराट कोहली की दोस्ती के बारे में सब जानते हैं. शुभमन गिल से कहते रहे हैं कि उनका करियर विराट कोहली से इन्सपायर रहा है.
एक्टिंग में रखेंगे कदम?
शुभमन गिल से जब पूछा गया क्या वे भविष्य में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि अदाकारी की दुनिया उन्हें काफी लुभाती है और कोई और शख्स बनकर किसी किरदार को निभाने का ख्याल उन्हें बहुत आकर्षित करता है.
पिता को मानते है रियल हीरो
शुभमन गिल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनके पिता ही उनकी जिंदगी के रियललाइफ हीरो हैं. एक दूसरे सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वे खुद किसी भी तरह से लोगों के जीवन को इंस्पायर कर पाए तो यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात होगी.
ट्रेलर लॉन्च से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने थिएटर के बाहर एक कार पर चढ़कर स्पाइडर मैन वाला पोज भी दिया, जबकि इवेंट के मंच पर भी उन्होंने स्पाइडर मैन के लुक में आए दो लोगों के साथ खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवाईं. उल्लेखनीय है कि स्पाइडर मैन (Spiderman) 1 जून को देश भर के 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी जिसे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी और बंगाली समेत 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
वेनिस के बुलगारी इवेंट में Priyanka Chopra ने की ऐनी हैथवे और जेंडाया से मुलाकात