क्रिकेटर शुभमन गिल इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं. हालांकि एक बार फिर शुभमन के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं. मगर इस बार सारा तेंदुलकर नहीं, बल्कि सारा अली खान से गुपचुप मुलाकात की जा रहा ही. इस कपल को कई बार एक साथ गया था. मगर इस बार कोई अपवाद नहीं था. हाल ही में सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह शुभमन गिल से बात करती नजर आईं. दूर से ही यह पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. लेकिन सारा मैदान में क्यों नहीं दिखाई दीं? एक वर्ग की अटकलें लगा रहा है कि इस यह जोड़ी अभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने से हिचक रही है. इसलिए वह मैच नहीं देखने जा रही हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों से उन्हें लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, इस बार उस टॉपिक को एक बार फिर हवा मिल गई है.


क्या बर्थडे पर शुभमन के साथ थीं सारा?


यह तस्वीर पिछले दिनों नजर आई थी. तस्वीर में शुभमन गिल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सारा अली खान को साथ-साथ देखा गया था. क्या शुभमन के जन्मदिन पर सारा गुपचुप तरीके से अहमदाबाद पहुंची थे? शुभमन ने उस मैच में महज 63 गेंदों में 126 रन बनाए थे. वायरल हुई तस्वीर में दोनों एयरपोर्ट पर अगल-बगल बैठे नजर आ रहे हैं. सारा और शुभमन बातें करने में बिजी हैं. 






शुभमन गिल के अफेयर के चर्चे सारा अली खान से नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर से शुरु हुए थे. सारा अली खान और शुभमन को पिछले साल अगस्त में साथ देखा गया था. एक टिकटॉक यूजर ने उनकी 'डिनर डेट' को सीक्रेट वीडियो में कैद कर लिया. हर कोई इसे देखकर चौंक गया. क्योंकि इससे पहले शुभमन के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का नाम जुड़ा था. 


क्या सारा को डेट कर रहे शुभमन गिल?


यही नहीं, शुभमन सोनम बाजवा के टॉक शो में नजर आए. उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में इस वक्त सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है? क्या आप जानते हैं शुभमन ने बिना एक पल सोचे जवाब में किसका नाम लिया? क्या आप जानते हैं. सारा अली खान का! इसके बाद बिना किसी झिझक के सोनम ने सवाल शुभमन के पाले में फेंक दिया. उन्होंने पूछा, "क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं"? शुभमन ने जवाब दिया, 'शायद हां, शायद नहीं'. इससे पहले सारा की जिंदगी में कभी सुशांत सिंह राजपूत तो कभी कार्तिक आर्यन आ चुके हैं. अब किसकी बारी है?


यह भी पढ़ें- 'सेम सेक्स मैरिज जरूरत है क्राइम नहीं', Vivek Agnihotri ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में दिया बड़ा बयान