क्रिकेट के बाद फिल्मों में एक्टिंग का इरादा! Shubhman Gill कर रहे हैं ये कैसी तैयारी; करेंगे रणवीर सिंह का मार्केट डाउन?
Shubman Gill: बाईस गज की दूरी पर अपने करिश्मे को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं. साथ ही शुभमन अपनी रंगीन लव लाइफ की वजह से भी खबरों का हिस्सा रहे हैं.
Shubman Gill: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम कभी सारा अली खान के साथ जुड़ा तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ. हालांकि इस बार वह बिल्कुल अलग वजह से सुर्खियों में छा गए हैं. वह मौजूदा भारतीय टीम में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लोकप्रिय हॉलीवुड फ्रेंचाइजी को अपनी आवाज दी है. ऐसा करके शुभमन गिल बॉलीवुड सितारों का मार्केट डाउन कर देंगे. बता दें मशहूर फिल्म 'डेडपूल' के लिए रणवीर सिंह जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है, साथ ही कई हॉलीवुड फिल्मों में आवाज देने के लिए बॉलीवुड सितारों की आवाज ही पहली पसंद होती है. मगर इस बार किसी क्रिकेटर की एंट्री चौंकाने वाली है.
युवा क्रिकेटर 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के हिंदी और पंजाबी वर्जन के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं. यह फिल्म 2 जून को 10 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. लिखा, "क्रिकेटर शुभमन गिल भारत में स्पाइडर मैन को आवाज दे रहे हैं. युवा क्रिकेटर हिंदी और पंजाबी वर्जन के लिए डबिंग कर रहे हैं.''
CRICKETER SHUBMAN GILL IS VOICE OF ‘SPIDER-MAN’ IN INDIA… #Indian cricketer #ShubmanGill has lent his voice for #SpiderMan [will be called Pavitr Prabhakar in #India]… Yes, the young cricketer has dubbed for the #Hindi and #Punjabi versions of #SpiderManAcrossTheSpiderVerse.… pic.twitter.com/sa6UNLrPpx
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023
किधर है शुभमन गिल की नजर?
वह बाईस गज की दूरी पर अपने करिश्मे को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं. साथ ही शुभमन अपनी रंगीन लव लाइफ की वजह से भी खबरों का हिस्सा रहे हैं. यह पहले से ही एक क्रिकेटर की ग्लैमलर लाइफ की तरफ इशारा करता है. कभी क्रिकेटर का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ जोड़ा जाता है तो कभी बॉलीवुड के नवाब की बेटी के साथ. फिर उनके साथ ब्रेकअप की खबरें भी बॉलीवुड के गलियारे में फैल जाती है. कौन सी बात सही और कौन सी गलत ये सिर्फ युवा क्रिकेटर ही इस बारे में बता सकते हैं.
सारा तेंदुल्कर और सारा अली खान से हैं नजदीकियां?
हालांकि, इस साल वैलेनटाइन डे पर शुभमन ने लंदन के एक कैफे में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो के नीचे क्रिकेटर का सवाल, "आज कौन सा दिन है?" संयोग से उसी कैफे में सारा तेंदुलकर की भी तस्वीर थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
कुछ दिनों पहले सारा अली खान और शुभमन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. शुभमन और सारा एक एयरपोर्ट पर आपस में बात कर रहे थे. इससे पहले कि यह साफ होता कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है, यह पता चल गया कि शुभमन गिल अब अपनी अलग प्रतिभा को लोगों के सामने लाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के इस बर्ताव से खफा हुए मराठी फिल्ममेकर, एक्ट्रेस पर लगाया ऐसा आरोप