अभिनेत्री और फिल्म मेकर दीप्ति गुप्ता 21वें जीयो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्टार के साथ खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्म का संदेश बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लैंगिक समानता की बात करती है और इसके साथ ही कहानी में थोड़ा मजाकिया ढंग और चतुराई भी है.


यह फिल्म 'स्पॉटलाइट' श्रेणी के अंतर्गत दिखाई जाएगी. दीप्ति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मेरा यकीन है कि सोना की कहानी बताने लायक एक महत्वपूर्ण और एक प्रेरणादायक कहानी है. महिला होने के नाते, हम सभी समानता की चाह रखते हैं और यहां एक औरत विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज उठाकर और अपने संगीत के माध्यम से यानी कि हर उस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर जिसे वह कर सकती है इसके लिए स्पष्ट रूप से लड़ती है. इसमें थोड़ा सा मजा और पागलपन भी है."


दीप्ति उत्साहपूर्वक कहती हैं, "यह शैलियों का एक अनूठा संयोजन है, एक म्यूजिक डॉक्यूमेंट्री जो सदियों से गलतफहमी में डूबी देश की लैंगिक राजनीति की बात करती है. सोना और मैं दोनों इस साल मामी में लोगों का हमारे इस सफर में हिस्सा बनने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं."


इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा.


'सास बहू और साजिश': देखिए HOT NEWS का फुल एपिसोड