Watch: श्वेता बच्चन को अपनी भाभी Aishwarya Rai की इस हरकत से है नफरत, बोलीं- वो कभी मुझे...
Aishwarya Shweta Bonding:ऐश्वर्या राय अपने परिवार की लाडली बहू हैं.घर में हर किसी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. हालांकि, क्या आप यह जानते हैं कि एक्ट्रेस की अपनी ननद श्वेता बच्चन संग कैसे रिश्ते हैं.
![Watch: श्वेता बच्चन को अपनी भाभी Aishwarya Rai की इस हरकत से है नफरत, बोलीं- वो कभी मुझे... shweta bachchan aishwarya rai bad habbits not answering calls bollywood news and gossips Watch: श्वेता बच्चन को अपनी भाभी Aishwarya Rai की इस हरकत से है नफरत, बोलीं- वो कभी मुझे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/1b75d366f29b0de65112785da188225a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Bachchan on bonding with Aishwarya Rai: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जिस तरह फैंस की चहेती हैं, ठीक उसी तरह अपने परिवार की भी वह लाडली हैं. ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू और मां हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की अपनी ननद (Sister In law) के साथ कैसी बॉन्डिंग है. खुद श्वेता बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो है कॉफी विद करण के उस एपिसोड का जब श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और अभिषेक बच्चन शो पर पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर और श्वेता बच्चन के बीच रैपिड फायर राउंड चल रहा है. इसी दौरान श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उनकी ऐसी आदतों के बारे में बताया जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं हैं. श्वेता ने कहा कि, मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती, वह ये कि ऐश्वर्या कभी भी कॉल और मेसेजेस का पलटकर जवाब नहीं देती हैं. साथ ही उनका टाइम मैनेजमेंट भी खराब है.
View this post on Instagram
बताते चलें कि इसके अलावा श्वेता बच्चन ने अपनी भाभी की तारीफ में भी कुछ शब्द बोले हैं. एक्ट्रेस को लेकर उन्होंने बताया है कि वह सेल्फ-मेड मजबूत महिला होने के साथ-साथ एक अच्छी मां, बहू और भाभी हैं. शो के दौरान शिकायतों और तारीफों का यह सिलसिला मजाक मस्ती में हुआ था, लेकिन ऐश्वर्या राय के बारे में इन आदतों को जानकर फैंस काफी मजे ले रहे हैं.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने बच्चन ने परिवार में सबका दिल जीता है. ससुर अमिताभ से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वह उन्हें बिल्कुल अपनी बेटी श्वेता की तरह ट्रीट करते हैं. सिर्फ अमिताभ ही नहीं ऐश्वर्या की सास जया (Jaya Bachchan) ने भी एक बार कहा था, वह बहुत प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं. वह बहुत बड़ी स्टार हैं और परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया कचरा, बोलीं- फिल्मों के नाम पर..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)