Shweta Bachchan Birthday: सेट पर एक हादसे ने बदल दी थी श्वेता नंदा की जिंदगी, हमेशा के लिए हो गईं एक्टिंग से दूर
Shweta Bachchan On Acting: अमिताभ बच्चन की फैमिली में उनकी बेटी श्वेता को छोड़कर सभी फिल्मों में एक्टिव हैं. एक बार श्वेता ने खुद बताया था कि वे लाइमलाइट में क्यों नहीं रहतीं.
Shweta Nanda On Acting Career: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है. अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय ने भी एक कलाकार के तौर पर खूब नाम कमाया है. बस बिग बी के घर में उनकी बेटी श्वेता नंदा ही फिल्मों से दूर रहीं. श्वेता को खुद भी ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. इस बात का खुलासा वे खुद कर चुकी हैं. श्वेता का जन्म 17 मार्च को हुआ था. इतने बड़े फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी उन्होंने कभी इंडस्ट्री में करियर बनाने की नहीं सोची. इसके पीछे एक वजह थी.
इस वजह से एक्ट्रेस नहीं बनीं श्वेता
दरअसल, कई वजहों से श्वेता ने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर रखा. श्वेता जब कॉफ़ी विद करण में आई थीं, तब उन्होंने बताया था कि एक अदाकारा के तौर पर उन्होंने अपना करियर क्यों नहीं चुना. श्वेता ने बताया था कि, "जब में छोटी थी तो अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताने के लिए उनकी फिल्मों के सेट पर जाया करती थी. एक दिन मैं डैड के मेकअप रूम में खेल रही थी, इस दौरान मेरी उंगली एक खुले हुए सोकेट में फंस गई. इसके बाद मैंने सेट पर जाना छोड़ दिया". श्वेता ने बताया कि इस घटना की वजह से उन्होंने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर कर लिया.
View this post on Instagram
भीड़ से होती है घबराहट
इसके साथ ही श्वेता ने बताया कि उन्हें ज्यादा भीड़ पसंद नहीं है. उन्हें भीड़ से बहुत घबराहट होती है. सेट पर बहुत लोग होते हैं और यही वजह है कि वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. श्वेता नंदा ने एक लेखिका के तौर पर खुद को स्थापित किया है. हालांकि कुछ समय से श्वेता को कई मौकों पर रैंप पर वॉक करते हुए भी देखा जा चुका है. बता दें, श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की है, जिनसे उन्हें अगस्त्य और नव्या नाम के दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर दिखेगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर और Jacqueline Fernandez की लव स्टोरी! बनने जा रही है फिल्म