ननद श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या की इस चीज से है सबसे ज्यादा नफरत, खुद किया था सबके सामने खुलासा
Shweta Bachchan: श्वेता बच्चन की अपनी भाभी ऐश्वर्या राय से कुछ खास नहीं बनती है. श्वेता को ऐश्वर्या के बारे में ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
![ननद श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या की इस चीज से है सबसे ज्यादा नफरत, खुद किया था सबके सामने खुलासा shweta bachchan hates this about sister in law aishwarya rai revealed about it ननद श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या की इस चीज से है सबसे ज्यादा नफरत, खुद किया था सबके सामने खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/311e8163121ca951bc814ee0b16fa4b11721800626613355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Bachchan hates This About Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. हर कोई ये पूछ रहा है कि क्या दोनों अलग होने वाले हैं? ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें आ रही हैं. तलाक की खबरों ने तूल तब पकड़ ली जब अंबानी फैमिली की शादी में अभिषेक अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे और ऐश्वर्या बाद में बेटी आराध्या के साथ आईं थीं. ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन के पीछे का एक कारण उनकी बहन श्वेता बच्चन भी हैं. इन दिनों श्वेता का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि वो ऐश्वर्या की किस चीज से नफरत करती हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो जब से अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला प्रतीक्षा श्वेता बच्चन के नाम किया है तब से बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक बार श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या के बारे में खुलकर बात की थी.
ऐश्वर्या की इस चीज से है नफरत
ऐश्वर्या एक बार भाई अभिषेक के साथ करण के चैट शो में गईं थीं. जहां पर करण ने उनसे पूछा था क उन्हें भाभी ऐश्वर्या की क्या चीज पसंद नहीं है. श्वेता ने कहा था- मुझे इस बात से नफरत है कि वो फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब देने में बहुत समय लगाती हैं. वहीं वो ऐश के टाइम मैनेजमेंट को झेलती हैं.
तलाक वाला पोस्ट किया लाइक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक अपनी मां-पिता, बहन, जीजा और भांजे-भांजियों के साथ पहुंचे थे. वहीं ऐश्वर्या आराध्या के साथ गईं थीं. इसके बाद जब अभिषेक ने तलाक वाला पोस्ट लाइक किया तो उनकी तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ ली. हालांकि अभी तक इन खबरों पर ऐश्वर्या और ना ही अभिषेक की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने झकझोरकर कर रख दिया दिल और दिमाग, थिएटर्स में हुईं बैन लेकिन OTT पर हैं अवेलेबल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)