Shweta Bachchan On Aishwarya Rai: भाभी ऐश्वर्या की इस बात से नफरत करती हैं श्वेता बच्चन, बोलीं- ‘वो पलटकर मुझे…’’
Bollywood Kissa: यूं तो ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता एक - दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. लेकिन फिर भी श्वेता को अपनी भाभी की एक आदत से बहुत नफरत है. जानिए क्या है वो आदत....
Shweta Bachchan On Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बच्चन परिवार की बहू भी हैं. जो अपनी ननद और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लाडली श्वेता बच्चन से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों कई बार पार्टियों और फंक्शन में एकसाथ भी स्पॉट किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्वेता को ऐश्वर्या की एक आदत से बहुत नफरत करती हैं. इस बात का खुलासा खुद श्वेता ने ही करण जोहर के शो ‘काफी विद करण’ में किया था. इस दौरान उनके भाई अभिषेक बच्चन भी उनके साथ साथ नजर आए थे.
भाभी की इस आदत से परेशान हैं श्वेता
दरअसल, शो में श्वेता बच्चन ने अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की थीं. इस दौरान जब करण ने उनसे पूछा था कि ऐश्वर्या की कौन सी आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती. तो इसपर श्वेता ने बताया था कि, ‘भाभी को कभी भी कॉल कर लो, अगर तब वो फोन ना उठा पाएं, तो पलटकर कॉल बैक भी नहीं करती हैं और मैं उनकी इस आदत से बहुत ज्यादा परेशाना हूं.’ हालांकि इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या की काफी तारीफ भी की थी. श्वेता ने ऐश को एक ‘सेल्फ मेड’ और मजबूत महिला के साथ एक बेहतरीन मां का टैग भी दिया था.
अभिषेक को नहीं है ऐश्वर्या की ये आदत पसंद
इसके बाद जब अभिषेक से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि , ‘मैं ऐश्वर्या से प्यार करता हूं...क्योंकि वो भी मुझसे प्यार करती हैं..लेकिन सच बताऊं तो उसकी पैकिंग स्किल्स बिल्कुल भी अच्छी नहीं है...जो कोई सहन नहीं कर सकता..’.
इस फिल्म में दिखेंगे अभिषेक और ऐश्वर्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन बहुत जल्द सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ फिल्म ‘घूमर’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘गुलाब जामुन’ भी पाइपलाइन में है.
यह भी पढ़ें-