मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एक्टिंग में आज डेब्यू कर लिया है. ये उनके लिए बहुत खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपने अभिनय के करियर का आगाज अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ किया है. आज दोनों ने मुंबई में साथ में शूटिंग की है जिसकी कुछ तस्वीरें देखने को मिली है.

ये शूटिंग किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए है. इन तस्वीरों में श्वेता बच्चन साधारण सूट-सलवार में दिख रही हैं. वहीं बिग बी भी पैंट और शर्ट पहने उनके पास बैठे हुए हैं. उनके बाल  सफेद दिख रहे हैं.



खबरों के मुताबिक इस एड में भी ये दोनों बाप-बेटी की ही भूमिका में हैं.



इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर श्वेता की तस्वीरें शेयर की थीं. ये श्वेता की दो तस्वीरों का कोलाज था. एक में उनके बचपन की तस्वीर थी और दूसरे में उनके शूटिंग की. दूसरी तस्वीरें में श्वेता बनारसी साड़ी में नज़र आ ऱही हैं. इस तस्वीरको शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा,  ''तब मैंने उसका हाथ पकड़ा, अब फिर मैंने उसको होल्ड किया और हमेशा करता रहूंगा. श्वेता मेरी पहली संतान...''




आपको बता दें कि इन दिनों श्वेता बच्चन फिल्मी पार्टियों में भी अक्सर नज़र आती रहती हैं. इसके अलावा श्वेता बच्चन नंदा की पहली किताब 'पैराडाइज टॉवर्स' अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है.