भाई Abhishek और भाभी Aishwarya की ये बात Shweta Bachchan को नापसंद, बोलीं- 'नफरत होती है मुझे'
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: बी टाउन कपल के ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी हर किसी की फेवरेट है. वहीं अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन नंदा अपनी भाभी और भाई की इस बात से सख्त नफरत करती हैं.
Shweta Bachchan On Abhishek Bachchan: हिंदी सिनेमा के सबसे फेवरेट कपल की बात की जाए तो सुपरस्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम जरूर शामिल होगा. इस जोड़ी को बी टाउन की सबसे बेहतरीन जोड़ी माना जाता है, लेकिन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बहन श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan) ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने भाई अभिषेक और भाभी ऐश्वर्या की इस आदत से सख्त नफरत करती हैं.
भाभी ऐश्वर्या राय में श्ववेता को नहीं पसंद ये बात
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. दरअसल एक बार फिल्मेकर करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण के दौरान एक बार श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ शिरकत की. इस शो के दौरान करण ने श्वेता से अभिषेक और ऐश्वर्या की किसी ऐसी आदत के बारे में पूछा, जिसे श्वेता बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. इस सवाल पर जवाब देते हुए श्वेता बच्चन सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बाते करके हुए बताया कि- मैं ऐश को बहुत पसंद करती हूं, वह एक सेल्फ मेड लेडी और एक अच्छी मां भी हैं. लेकिन उनकी समय की पांबदी मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं. इसके अलावा जब वह कॉल और मैसेज का रिप्लाई जल्दी नहीं देती हैं तो वो भी मुझे अच्छा नहीं लगता है.
भाई अभिषेक की ये आदत है खराब
भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक खराब आदत के बारे में बताया. श्वेता बच्चन ने करण जौहर से कहा कि- वैसे तो अभि सब मामलों में एक दम शानदार है, लेकिन इसकी आदत है कि ये ऐसा दिखाता है कि इसे सब मामलों को पूरी जानकारी है यानी इसको ऐसा लगता है कि ये सब कुछ जानता है. ऐसे में मुझे अभिषेक की ये आदत बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है. हालांकि ये बातें श्वेता बच्चन ने थोड़े मजाकिया अंदाज में कही थीं.
यह भी पढ़े- Govinda ने मम्मी से पूछकर पत्नी के साथ पूरी रात पी थी शराब, एक हफ्ते तक हुआ था दोनों का ये हाल!