श्वेता नंदा के ससुर का निधन, शूटिंग छोड़ भारत लौट रहे हैं बिग बी, अंतिम दर्शन को पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक
इस दुख की घड़ी में उनके अपने और तमाम करीबी राजन नंदा घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. निधन की खबर मिलते है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दिल्ली उनके घर पहुंचे हैं.

मुंबई: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर रंजन नंदा का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीमारी के बाद उनको गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दुख की घड़ी में उनके अपने और तमाम करीबी राजन नंदा घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. निधन की खबर मिलते है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दिल्ली उनके घर पहुंचे हैं.
श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन थे. 23 साल की उम्र में साल 1965 में राजन नंदा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप ज्वाइन किया था और 1994 में वो एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन बने थे.

आपको बता दें कि राजन नंदा की शादी रिशी कपूर की बहन रितु नंदा से हुई थी. यही वजह है कि बहनोई के गुज़रने पर रिशी कपूर भी दुखी हैं. राजन नंदा के घर पहुंचने वालों में रिशी कपूर और उनके भाई रंधीर कपूर भी हैं.
अमिताभ बच्चन को जब यह खबर मिली उस वक्त वह बुल्गारिया में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन खबर के मिलते ही अमिताभ शूटिंग रोककर भारत के लिए निकल गए हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर खबर की जानकारी देते हुए लिखा, “श्वेता के ससुर, निखिल के पिता और मेरे रिश्तेदार राजन नंदा नहीं रहे. भारत आ रहा हूं.”
यहां हैं कुछ और भी तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

