पापा अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर श्वेता बच्चन ने लिखा इमोशनल मैसेज, आराध्या ने कहा- Love you Always
Happy Birthday Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन के 77वें बर्थडे पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. आज उनके दिन को स्पेशल बनाने के लिए उनकी श्वेता बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या ने बहुत ही खास मैसेज लिखा है.
Happy Birthday Amitabh Bachchan : आज बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
श्वेता ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें उनके साथ बिग बी हैं. ये तस्वीर किसी फंक्शन की है जिसे अटेंड करने दोनों साथ पहुंचे थे. इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है, ''जब आप बहुत ऊपर पहुंच जाते हैं तो आपको लगातार बढ़ते रहना होता है. Happy Birthday Papa I love you endlessly.''
View this post on Instagram-When you get to the top of the mountain, keep climbing- Happy Birthday Papa I love you endlessly ♥️
बिग बी के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के जरिए आराध्या ने अपने दादा दी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram✨????Happy 77th Birthday Pa-Dadaji????✨????God Bless and Love you Always ❤️
बिग बी के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.
View this post on Instagram