Navya Nanda Podcast: बॉलीवुड के सबसे ज्यादा सम्मानित और शाही परिवार बच्चन फैमिली इन दिनों नव्या नंदा (Navya Nanda) के पॉडकास्ट 'व्हॉट द हेल नव्या (What The Hell Navya)' के कारण सुर्खियों में है. इस पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) अपनी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ शामिल हुई थीं. बातचीत में श्वेता ने बच्चन फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए. इतना ही नहीं श्वेता ने अपने बचपन के वो दर्दभरे पल भी सुनाए जब उनकी मां जया बच्चन उन पर थप्पड़ों की बरसात कर देती थीं. ये सब सुनकर बच्चन फैमिली के फैंस का दिल टूट सकता है, लेकिन सब सच है. जया बच्चन ने भी श्वेता की इन बातों पर सहमति जताई है. 


श्वेता को झेलनी बहुत मार
नव्या के पॉडकास्ट (Navya Nanda Podcats) में श्वेता ने अपने बचपन से जुड़े कई खुलासे किए, उन्होंने बताया कि, जब वह एक बच्ची थीं तो उन्हें अपनी मां से बहुत मार झेलनी पड़ी. जया बच्चन ने भी इस बात पर सहमति जताई और बताया कि एक बच्चे को बार-बार पीटने पर मां को कैसा महसूस होता है. 






जया बच्चन कर देती थीं थप्पड़ों की बरसात
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए, श्वेता ने नव्या से शेयर किया, "मां मुझे पढ़ाई-लिखाई और क्लासिकल एक्टिविटीज में शामिल करने को लेकर बहुत सख्त थीं. मुझे भरतनाट्यम, हिंदी शास्त्रीय संगीत, तैराकी, सितार और पियानो करना था. इन सबके बीच वह हमेशा थप्पड़ मारने को लेकर एकदम फ्री रहती थीं, मुझ पर जैसे थप्पड़ों की बरसात की गई थी. एक बार तो घर की तानाशाह बनकर मुझपर टूट पड़ी थीं, वह मुझे बहुत पीटती थीं. श्वेता ये सब बता ही रही थीं कि जया बच्चन बीच में ही बोल पड़ीं और बताया कि, “अभिषेक (Abhishek Bachchan) को शायद ही कोई थप्पड़ पड़ा हो, मेरा मानना है कि हमेशा फर्स्ट चाइल्ड की पिटाई ज्यादा होती है. बचपन में मेरी (जया की) बहुत पिटाई हुई थी, और मेरी बाकी बहनों की नहीं हुई."






पिता अमिताभ बच्चन देते थे ये सजा
मां-बेटी की ये बातें सुनकर नव्या की एक्साइटमेंट बढ़ गई और वो पूछने लगीं कि नानी से पिटाई खाने के लिए आखिर मां (श्वेता) ने कौन सी शरारत की थी. तब जया ने बताया, "वह बहुत जिद्दी और शरारती थी, ईमानदारी से कहूं तो मुझे एहसास हुआ कि माता-पिता बच्चों को तब मारते हैं जब वो खुद से नाराज होते हैं क्योंकि वो हालात संभालने में नाकामयाब हो जाते हैं और फिर सब फ्रस्ट्रेशन में बाहर निकल जाता है." हालांकि श्वेता ने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की, उन्होंने बताया कि मां भले मारती थीं लेकिन उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसके खिलाफ थे. “वह नाराज होने पर ज्यादा से ज्यादा कोने में खड़ा करने की सजा देते थे, और मुझे ये सजा पसंद आती थी क्योंकि तब मैं वहां कोने में खड़े होकर कहानियां बनाती थी, और खुद से बात करती थी.”






अब मां-बेटी हैं सबसे अच्छी दोस्त
श्वेता को भले ही बचपन में मां से बहुत मार पड़ी हो, लेकिन अब मां-बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग है. जया ने बताया कि, श्वेता अब उनकी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं. उन्होंने बताया, 'पिछले दो सालों में मेरी सबसे अच्छी दोस्त नव्या और श्वेता रही हैं. मैं उनसे कुछ भी कह सकती हूं जो मुझे पसंद है, और वे मुझे सही गलत सब बता देंगे, खासकर श्वेता."



 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI