SC के फैसले से पहले हाथ जोड़कर सुशांत की बहन की अपील, कहा- होनी चाहिए CBI जांच
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो जारी कर फैंस से अपील की है कि वो सीबीआई जांच की मांग करें. उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ आगे आना होगा और सीबीआई जांच की मांग के लिए आवाज उठाई जानी चाहिए.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट भी अपना फैसला दे सकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो जारी कर फैंस से अपील की है कि वो सीबीआई जांच की मांग करें. उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ आगे आना होगा और सीबीआई जांच की मांग के लिए आवाज उठाई जानी चाहिए.
श्वेता ने वीडियो जारी कर कहा, ''ये समय है जब सच्चाई की जीत हो और हमें न्याय मिले. कृपया हमारे परिवार की मदद करें इस बात को सबके सामने लाने में, कि आखिर मौत के पीछे की असली वजह क्या थी. यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हमारा परिवार कभी शांति से नहीं रह पाएगा. सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाईए और न्याय की मांग कीजिए . ''
मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से खास अपील की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में लिखा है, "प्रार्थना शक्तिशाली है." इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "मैं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सकारात्मक परिणाम के लिए प्रार्थना करती हूं."
मंगलवार को करीब 3 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था. बेंच ने कहा था कि सभी पक्षों के वकील अगर चाहे तो गुरुवार को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट कोर्ट में जमा करवा सकते हैं.