रिया के Whatsapp Chat पर श्वेता सिंह कीर्ति ने दिया जवाब, जारी की सुशांत की ये Video
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो सुशांत सिंह बता रहे हैं कि वह अपनी बहन प्रियंक सिंह से कितना प्यार करते हैं. श्वेता ने ये वीडियो रिया के व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद किए.
![रिया के Whatsapp Chat पर श्वेता सिंह कीर्ति ने दिया जवाब, जारी की सुशांत की ये Video Shweta Singh kirti Response on rhea chakraborty sushant singh Rajput whatsapp chat रिया के Whatsapp Chat पर श्वेता सिंह कीर्ति ने दिया जवाब, जारी की सुशांत की ये Video](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10183639/Rhea-Shweta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत केस में उस वक्त नया मोड़ आया जब रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के सामने सुशांत सिंह राजपूत से हुई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस चैट से लोगों के सामने आया की सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. प्रियंका सिंह सुशांत के फ्लैटमैट सिद्धार्थ पिठानी के साथ मिलकर उन्हें भड़का रही हैं. वहीं रिया उन दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश कर रही हैं.
इस व्हाट्सएप चैट के सामने आने के बाद सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के इंटरव्यू वीडियो का क्लिप शेयर किया है. इस क्लिप को शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा,"उसने(सुशांत) स्वीकार किया था कि वह अपनी प्रियंका(सोनू दी) के काफी करीब हैं क्योंकि उन्हें उससे काफी लगाव था." वहीं, बात कें वीडियो क्लिप की इसमें सुशांत कहते हुए नजर आ रहे हैं उनका 'पवित्र रिश्ता' बहन प्रियंका सिंह के साथ है.
यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का पोस्ट-
वीडियो में जब सुशांत सिंह राजपूत से पूछा जाता है कि आप सबसे ज्यादा किसके करीब हैं? इस पर सुशांत कहते हैं, "वैसे तो मैं सबके करीब हूं लेकिन मैं अपनी एक बहन प्रियंका के सबसे ज्यादा करीब हूं, क्योंकि वह मुझे समझती थी." इस वीडियो क्लिप के साथ श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा हैशटैग के साथ वॉरियर फोर सुशांत सिंह राजपूत, जस्टिस फोर सुशांत और ईश्वर हमारे साथ है लिखा है.
चैट में हुआ था ये खुलासा
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके बीच हुई बाचतचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका के किसी व्यवहार से खुश नहीं थे. सुशांत एक जगह कहते हैं कि प्रियंका उनके रूममैट सिद्धार्थ पिठानी को भड़का रही हैं. इस चैट की शुरुआत में सुशांत रिया और उनके भाई शौविक का आभार व्यक्त करने से होती है.
सुशांत इस चैट में लिखते हैं,"आपका परिवार बहुत ही बेहतरीन है. शौविक दयालु हैं और तुम भी, तुम मेरी हो, मेरे परिवर्तन की तुम उचित वजह हो जोकि मुझे विश्व स्तर की राहत देते हैं. इस जब बदलावों के पीछे. यह मेरे लिए खुशी की बात होगी कि आप जैसे लोग मेरे आसपास है. मेरे दोस्त के रूप में मुझे खुशी देते हैं. "
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर को लेकर जताई चिंता तो फैन बोले- 'खोल लें दुकान..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)