सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश आहत हुआ. उनकी मौत के बाद से ही उनका परिवार, फैंस और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी तस्वीरों, वीडियो और पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में अब सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहे हैं. सीबीआई ने अपना काम भी कर शुरू कर दिया है और सुशांत के परिवार का बयान भी दर्ज करना शुरू कर दिया.
अब सीबीआई पता करेगी की सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है. सुशांत सिंह केस को लेकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट भी दे रही हैं. आज उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ एक क्रिप्टिक मैसेज लिखा है. हालांकि ये मैसेज अमेरिकन नोवेलिस्ट ब्रैड मेल्जर का है.
यहां देखिए सुशांत के बचपन की तस्वीर-
श्वेता सिंह ने लिखा,"जब आप किसी चीज में विश्वास करने लगे, तो इसके लिए लड़ें और अगर आप देखते हैं कि अन्याय हो रहा है तो इतनी ताकत से लड़ें जितना कि पहले कभी ना लड़ा हो.- ब्रैड मेल्जर." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ ग्लोबल प्रेयर्स फोर एसएसआर, वॉरियर्स फोर एसएसआर और सीबीआई फोर एसएसआर लिखा.
सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर्स
श्वेता सिंह कीर्ति ने लोगों से एक पोस्ट के माध्यम से अनुरोध किया है कि सभी को 15 अगस्त को होने वाली 24 घंटे की वैश्विक पूजा में शामिल हों. उनकी इस अपील को सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे ने भी फोरवार्ड किया और उन्होंने भी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की. ग्लोबल प्रेयर्स फोर एसएसआर में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया और हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रेयर्स के दौरान की तस्वीरें शेयर की.