श्वेता सिंह ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया सुशांत के साथ वीडियो, फैन्स ने कहा - बिल्कुल मामा पर गया है
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने बेटे बर्थडे पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में श्वेता का बेटा अपने मामा सुशांत के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहा है.
‘एम.एस धोनी’ में शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को काफी वक्त गुजर गया है. लेकिन उनका परिवार और फैन्स अभी भी उन्हें भुला नहीं पाए है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज और वीडिया वायरल होती रहती है. अब एक बार फिर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने बेटे के बर्थडे पर उनका एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसको देखकर सभी की आंखें नम हो गई हैं.
सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो
श्वेता के शेयर की गए इस वीडियो में सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ गाना सुनाई दे रहा है. वीडियो में सुशांत अपने भांजे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसको शेयर करते हुए श्वेता ने अपने बेटे को बर्थडे की बधाई दी और लिखा कि, ऐसी यादगार वीडियो बनाने के लिए अनन्या तुम्हारा बहुत धन्यवाद. इससे पहले भी सुशांत की बहन श्वेता और प्रियंका कई बार उनकी कुछ अनदेखी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
फैन्स दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रिया
वहीं श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैन्स ने सुशांत के भांजे को बिल्कुल उनके जैसा बताया है. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, हैप्पी बर्थडे बेबी, भगवान आपको खुश रखें. आपकी आंखें और चेहरे के फीचर्स सुशांत की याद दिलाते हैं. वहीं एक और फैन ने लिखा कि, हैप्पी बर्थडे बेटा आपके मामू आपको 1 साल और बड़ा देखकर खुश हो रहे होंगे. अपना दिन एन्जॉय कीजिए.
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
बता दें कि 14 जून साल 2020 को सुशांत ने अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. हाल ही में सुशांत की फिल्म छिछोरे ने 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (हिंदी) का अवार्ड हासिल किया. इस अवार्ड को लेते हुए फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें ये अवार्ड समर्पित किया था और कहा था कि, NGE की ओर से मैं सुशांत सिंह राजपूत को ये बेहद प्रतिष्ठित अवार्ड समर्पित करता हूं. हम कभी भी उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान बोले रोल मॉडल नहीं हैं उनके निभाए किरदार, चुलबुल पांडे बनकर घर आया तो पापा करेंगे पिटाई