Palak Tiwari In Salman Khan Film: पलक तिवारी (Palak Tiwari) अब लोगों के लिए कोई नया नाम नहीं रहा. मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी इंडस्ट्री के यंग जेनरेशन में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनका म्यूजिक वीडियो ‘बिजली-बिजली’ तो इतना पॉपुलर रहा कि इंडस्ट्री का हर छोटा-बड़ा स्टार इस पर थिरकता नजर आया. अब उनके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सलमान खान (Salman Khan) की एक अपकमिंग फिल्म में पलक को एंट्री मिल गई है. जी हां, यह वाकई में बड़ी सफलता है.
'भाईजान' के लिए पलक को भी किया गया कास्ट
सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पलक को भी कास्ट कर लिया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल इस फिल्म का टाइटल चेंज कर ‘भाईजान’ कर दिया गया है. यह फिल्म कई चीजों को लेकर लगातार सुर्खियों में है. पलक से पहले फिल्म मेकर्स ने शहनाज गिल को भी इसके लिए साइन किया है. अब इसमें नया नाम पलक का जुड़ गया है.
सलमान ने खुद चुना है पलक को फिल्म के लिए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे दिलचस्प बात ये सामने आ रही है कि सलमान ने खुद फिल्म के लिए पलक को चुना है. वह ‘भाईजान’ में जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में पलक और जस्सी गिल का एक शानदार ट्रैक भी होगा. बताया जा रहा है कि पलक ने शूटिंग शुरू भी कर दी है.
इंडस्ट्री में पहले से ही खूब एक्टिव हैं पलक
वैसे पलक पहले से ही इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. वह सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. ‘बिग बॉस 15’ में सलमान के साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हैं. कुल मिलाकर पलक के सितारे बुलंदियां छूने को बेताब हैं. उम्मीद करते हैं कि वह काफी आगे जाएंगी और एक सफल एक्ट्रेस बनेंगी.
यह भी पढ़ें: Sakshi Malik Bikini Photos: येलो बिकिनी में साक्षी मलिक ने बताया मौसम का हाल, बढ़ गया इंटरनेट का पारा