टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पिछले काफी वक्त से अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के साथ अपने बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं. वहीं इस मामले में अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. बता दें कि कोर्ट ने रेयांश की कस्टडी श्वेता को सौंप दी हैं. जिसके बाद श्वेता काफी खुश नजर आ रही हैं.


 कोर्ट ने अभिनव को दिया ये आदेश


वहीं कोर्ट ने श्वेता के पति अभिनव कोहली को उनके बेटे रेयांश से हफ्ते में सिर्फ 1 बार मिलने की इजाजत भी दी है. कोर्ट ने कहा कि अभिनव परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में ही रेयांश से मिल सकते है. कोर्ट ने ये भी आदेश दिया है कि अगर अभिनव कोहली दिन में 1 बार रेयांश से वीडियो कॉल के जरिए 30 मिनट तक बात कर सकते है.



कोर्ट के फैसले से खुश हैं श्वेता


कोर्ट के इश फैसले से खुश श्वेता तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि,  ‘मैं यही चाहती थी, मैं इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश हूं. बीते 2 सालों में, मैं अपने बेटे के साथ जहां भी गई, अभिनव ने हर वक्त मेरा पीछा किया है. मैं रेयांश के साथ जहां भी जाती थी वो वहां पहुंचकर बवाल मचा देता था. जोकि मेरे लिए और रेयांश के लिए बहुत ही बुरा अनुभव रहा है. ये मानसिक तौर पर बीमार कर देने वाला औक थका देने वाला था. इतना ही नहीं अभिनव कई बार मेरे घर पर आकर भी मुझे धमकियां देते थे.



श्वेता तिवारी ने की थी अभिनव से दूसरी शादी


बता दें कि श्वेता की अभिनव से ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी राजा चौधरी से हुई थी. दोनों की एक बेटी है. जिसका नाम पलक तिवारी है. श्वेता की तरह ही पलक तिवारी भी एक एक्ट्रेस हैं और बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं अभिनव से शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. और श्वेता उनसे अलग हो गई. हालांकि दोनों बच्चे रेयांश और बेटी पलक तिवारी श्वेता के साथ ही मुंबई में रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


लाइफ के इन बीते दिनों को मिस कर रहे हैं Amitabh Bachchan, बोले- इनका वापस आना...


Kangana Ranaut ने यूपी के सीएम Yogi Adityanath से की मुलाकात, गिफ्ट में मिला 'राम जन्म भूमि पूजन' के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का