सुबह-सवेरे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, सामने आया ये वीडियो
Shweta Tiwari Video: मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मगंलवार की सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंची हैं. इस दौरान उनके साथ टीवी एक्टर मावन गोहिल भी मौजूद रहे.
![सुबह-सवेरे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, सामने आया ये वीडियो Shweta Tiwari Visit at siddhivinayak Temple mumbai along with manav gohil सुबह-सवेरे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, सामने आया ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/b99527cd1c0410aec3ce3f13737e9a601664266050929453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Tiwari At Siddhivinayak Temple: श्वेता तिवारी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने नए शो की शुरुआत से पहले सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. इस दौरान श्वेता तिवारी के साथ इस में उनके को स्टार मानव गोहिल (Manav Gohil) भी मौजूद रहे. लंबे समय से मनोरंजन जगत से दूर श्वेता बहुत जल्द टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता' से वापसी करने जा रही हैं.
श्वेता तिवारी ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
काफी लंबे अरसे से श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे से दूरी बनाई हुई है. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से फैंस के दिलों पर प्रेरणा बनकर राज करने वालीं श्वेता बहुत जल्द अपनी अदाकारी जलवा बिखरेती हुईं नजर आएंगी. अपने नए शो की शुरुआत से पहले श्वेता तिवारी और मानव गोहिल मंगलवार को तड़के सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने पैपराजी से कई तस्वीरें भी क्लिक कराईं. श्वेता तिवारी और मानव गोहिल के इस लेटेस्ट वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्वेता तिवारी व्हाइट कलर के सलवार सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. जबिक मानव ब्लैक पैंट, व्हाइट और ब्रेस कोट में गुड लुकिंग दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और मानव के इस लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
कब शुरू हो रहा है श्वेता तिवारी का नया
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का नया टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता' 27 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस टीवी सीरियल को चैनल जी टीवी पर रात 7:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा. इस शो में श्वेता तिवारी तीन बेटियों की मां किरदार अदा करती नजर आएंगी. अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की किस तरह से श्वेता अपने इस रोल में जान फूंकती दिखाईं देंगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)