Shyam Benegal Death: दिग्गज फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. उनके जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स ने श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी है.


पीएम मोदी ने जताया दुख


पीएम मोदी ने X पर लिखा- 'श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी स्टोरीटेलिंग की कला ने इंडियन सिनेमा पर गहरा असल डाला. उनके काम को अलग-अलग क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'










मनोज बाजपेयी ने लिखा- 'इंडियन सिनेमा के लिए दिल तोड़ने वाला नुकसान है. श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, वे एक दूरदर्शी शख्स थे. उन्होंने कहानी कहने की कला को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को इंस्पायर किया. ज़ुबैदा में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक ट्रांसफॉर्मेटिव एक्सपीरियंस था. मुझे उनकी कहानी कहने की अनूठी स्टाइल और परफॉर्मेंस की बारीक समझ से परिचित कराया.'


'उनके डायरेक्शन में सीखी गई बातों के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनके साथ काम करने का अवसर पाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान था. उनकी विरासत उनकी बताई गई कहानियों जीवित रहेगी. ओम शांति.'











































राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है. उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं. उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिल्ममेकर के निधन पर दु:ख जताया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम बेनेगल के निधन पर श्रद्धांजलि दी.


एक्टर काजोल, अनुपम खेर, राज बब्बर, डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया है.


बता दें कि आज दोपहर 2 बजे के बाद श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार होगा. मुंबई के शिवाजी पार्क विद्युत शवदाह गृह में श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: 'पुष्पा 2' ने तीसरे मंडे भी मचाया धमाल, 1100 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है फिल्म