Shyam Benegal Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर और डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार (23 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. किडनी से जुंड़ी बीमारियों की वजह से फिल्म मेकर ने 80 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. श्याम बेनेगल के निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूबा है. आज फिल्म मेकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल आज पंच तत्व में विलीन होंगे. फिल्मकार का पार्थिव शरीर उनके अंतिम दर्शन के लिए पेडर रोड स्थित उनके घर पर रखा जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12 बजे के बाद निकाली जाएगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. शिवाजी पार्क विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि
बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने श्याम बेनेगल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मनोज बाजपेयी, राज बब्बर, काजोल, अनुपम खेर और हेमा मालिनी समेत कई हस्तियों ने फिल्म मेकर के निधन पर शोक जाहिर किया है.
पीएम मोदी से राहुल गांधी तक ने जताया शोक
बता दें कि श्याम बेनेगल के निधन ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश सदमे में हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- श्री श्याम बेनेगल जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, जिनकी कहानी कहने का भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव पड़ा. उनके काम की विभिन्न क्षेत्रों के लोग हमेशा तारीफ करते रहेंगे. उनके परिवार और फैंस के लिए संवेदनाएं. ओम शांति.
कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन का जश्न
श्याम बेनेगल ने 14 दिसंबर को अपना 90वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई थी. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, रजित कपूर, अतुल तिवारी और दिव्या दत्ता जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें: 'लव एंड वॉर' का हिट होना तय! आलिया-रणबीर की फिल्म में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, ओरी का होगा ये खास रोल