मुंबई: इस साल 26 मार्च को पाकिस्तान से अलगाव और बांग्लादेश के निर्माण के 50 साल पूरे हो जाएंगे. इस खास मौके पर बांग्लादेश में होने वाले जश्न के कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. मगर इस सब से परे बांग्लादेश के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले, वहां राष्ट्रपिता की हैसियत रखने वाले और बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री रहे शेख मुजीबुर रहमान की जिंदगी पर जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल एक फिल्म बनाने में जुटे हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के फिल्मसिटी में चल रही है. बांग्ला भाषा‌ में बन रही इस फिल्म का नाम है 'बंगबंधु'.


फिल्मसिटी के स्टूडियो में ढाका को दर्शाते एक सेट पर हमें काफी गहमागहमी का माहौल दिखा. शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल से हुई. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते 'अंकुर', 'भूमिका', 'मंडी', 'निशांत', 'जुनून', 'जुबैदा' जैसी तमाम फिल्म बना चुके निर्देशक श्याम बेनेगल ने बताया, "फिल्म 'बंगबंधु' को पिछले साल 2020 में ही बनकर तैयार और रिलीज होना था मगर कोरोना महामारी के चलते पिछले साल इसकी शूटिंग नहीं हो सकी." बता दें कि 17 मार्च, 2020 को शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी थी और ढाका में हुए इससे संबंधित जश्न के एक कार्यक्रम में आमंत्रित मेहमानों की फेहरिस्त में खुद श्याम बेनेगल का नाम भी शामिल था.


उल्लेखनीय है कि 'बंगबंधु' की शूटिंग मुंबई में जनवरी महीने से युद्ध स्तर पर हो रही है. अप्रैल के मध्य तक इसकी शूटिंग मुंबई में होगी और फिर इस फिल्म के कुछ बेहद अहम हिस्सों की शूटिंग सितम्बर महीने से बांग्लादेश में की जाएगी, जिनमें युद्ध के सीन्स का भी शुमार है.


श्याम बेनेगल ने एबीपी से बातचीत करते हुए कहा, "शेख मुजीबुर रहमान ने सिर्फ पाकिस्तान से अलग होने और बांग्लादेश के निर्माण में अहम रोल नहीं निभाया, बल्कि वे सही मायनों में एक सच्चे देशभक्त, एक देशप्रेमी थे. वे अपने वतन और वतन के लोगों से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे."


श्याम बेनेगल ने उनकी शख्सियत पर और रोशनी डालते हुए कहा, "जिस कदर वे बांग्लादेश और वहां के लोगों से प्यार करते थे, उसी तरह वे परिवार से भी उतना ही लगाव रखते थे. वे बेहद जज्बाती किस्म के इंसान थे. 'बंगबंधु' में उनके ऐसे ही तमाम पहलूओं को उजागर करने की मेरी कोशिश रहेगी."


अगर इतिहास पुरुषों की बात की जाए तो श्याम बेनेगल महात्मा गांधी पर 'द मेकिंग ऑफ महात्मा' और नेताजी पर 'नेताजी सुभाषचंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो' जैसी फिल्में और जवाहरलाल नेहरू की किताब 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पर 'भारत एक खोज' जैसी मशहूर टीवी श्रृंखला का निर्देशन कर चुके हैं.


श्याम बेनेगल कहते हैं, "चूंकि ये फिल्म बांग्ला भाषा‌ में है और बांग्लादेश के अब तक के सबसे चर्चित चेहरे पर आधारित है, तो ऐसे में मैंने इस फिल्म के मुख्य किरदारों में बांग्लादेश के नामी-गिरामी कलाकरों को ही लेने का फैसला किया." फिल्म में शेख मुजीबुर रहमान के किरदार में अरिफिन शुवू नजर आएंगे तो वहीं उनकी पत्नी के रोल में नुसरत इमरोज तिशा दिखाई देंगी.


श्याम बेनेगल कहते हैं कि 'बंगबंधु' में शेख मुजीबुर रहमान के शेख मुजीबुर रहमान बनने से लेकर बांग्लादेश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका और 15 अगस्त, 1975 में तख्यापलट के दौरान उनकी हत्या तक की तमाम घटनाओं को दर्शाया जाएगा.


गौरतलब है कि बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान देश में सैन्य तख्तापलट के दौरान मारे गए थे. उनके साथ-साथ उनके तीन बेटों, पत्नी और परिवार के कुछ और सदस्यों की भी हत्या कर दी गई थी. उनकी दो बेटियां - शेख हसीना और शेख रेहाना उस वक्त पश्चिमी जर्मनी में थीं और यही वजह है कि उन दोनों की जान बच गई थी. शेख हसीना इस वक्त बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं.


उल्लेखनीय है कि इस फिल्म‌ का निर्माण बांग्लादेश फिल्म डेवेलेमेंट कॉर्पोरेशन (BFDC) और नेशनल फिल्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NFDC) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.