Shyam Benegal Health Update: नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की सेहत को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं. अब इन सब खबरों पर श्याम बेनेगल की बेटी की प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार को कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि श्याम बेनेगल की दोनों किडनी फेल होने के कारण उनका घर पर डायलिसिस चल रहा है.


बीमारी की खबरें गलत


अब हिंदुस्तान टाइम्स ने श्याम बेनेगल की बेटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर पिया बेनेगल से इसे लेकर बात की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी खबरें गलत हैं और उनके पिता की तबियत ठीक है. हिंदुस्तान टाइम्स से पिया ने कहा, "सभी जानकारी और कंटेंट जो ऑनलाइन है वो गलत है." जब पिया से पूछा गया कि क्या श्याम बेनेगल चुस्त-दुस्त हैं? इस पर उन्होंने कहा, “अभी यह आपके काम का नहीं है. वह कुछ ही दिनों में चुस्त और तंदुरुस्त हो जाएंगे.” 






उन्हें  ब्रेक की जरूरत है


उन्होंने कहा, "डॉक्टर घर आ रहे हैं, उन्हें घर पर डायलिसिस मिल रहा है, वह इतने बीमार हैं कि अस्पताल नहीं जा सकते, यह सब गलत जानकारी है, ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सभी खबरें गलत हैं." पिया बताती हैं कि उनके पिता ठीक हैं. हालांकि, वो लगातार डाक्टरों के संपर्क में हैं. श्यमा बेनेगल की सेहत को लेकर उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं आपको अभी बता सकूं. वह कुछ समय में ऑफिस में वापस आ जाएंगे... हां वह ठीक है. उन्हें बस एक ब्रेक की जरूरत है. 88 साल की उम्र में, यह रिटायर होने का समय है, क्या आपको नहीं लगता?” आगे खुलासा किए बिना, वह कहती है, "आप जल्द ही और अपडेट सुनेंगे".


बता दें कि श्याम ने 'भूमिका: द रोल' (1977), 'जूनून' (1978), 'आरोहण' (1982), 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो' (2004), 'मंथन' (1976), और 'वेल डन अब्बा' (2010) सहित फिल्मों के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं .


यह भी पढ़ें- The Kashmir Files की रिलीज को हुआ एक साल, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'जनता बकवास चीजों पर नहीं बजाती ताली..'