Actor Who Rejected Karan Johar Film: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने मेहनत करके अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने एक्टिंग के दम पर ऑडियन्स का दिल जीता है. जब एक्टर ऑडियन्स का दिल जीत लेता है तो फिर उसकी फिल्में चाहे फ्लॉप हो या हिट वो फैंस के लिए हमेशा अप ही रहता है. ऐसा ही एक एक्टर है जिसने  करियर के शुरुआत में ही करण जौहर के साथ काम करने से मना कर दिया था. उसे इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट भी कर दिया था लेकिन जब उसने डेब्यू किया तो उसकी फिल्म 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर गई थी.


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. सिद्धांत ने गली बॉय से डेब्यू किया था और खो गए हम कहां में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. मगर एक समय ऐसा था जब उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था.


करण जौहर की फिल्म को कर दिया था मना
सिद्धांत ने कॉलेज से थिएटर और प्ले में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. कॉलेज में पॉपुलर फेस कंटेस्ट जीतने के बाद सिद्धांत ने अपने सीए फाइनल के एग्जाम छोड़कर ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ब्रह्मास्त्र का ऑडिशन भी क्लियर कर लिया था लेकिन बाद में पिता की सलाह के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. जबकि उन्हें तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था मगर उन्होंने मना कर दिया.




पापा ने कही थी ये बात
ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि कैसे उनके पापा ने ब्रह्मास्त्र में काम करने से मना किया था. वो उस समय स्क्रिप्ट लिख रहे थे और मैं बहुत एक्साइटेड था. लेकिन मेरे पिता ने मुझे ये नहीं करने दिया. उन्होंने कहा- तुम इससे बहुत बेटर हो. आज भी वह मुझे पुश करते हैं. मैं बहुत खुश था कि मुझे धर्मा के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है. मैं अयान से मिला, जिसने मुझे ब्रह्मास्त्र के बारे में अपना विजन दिखाया. मैंने तब तक केवल कुछ विज्ञापन किए थे, इसलिए मैं कोई नहीं था. मैंने अपने पिता से कहा कि 'फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन हैं और उन्होंने मुझसे पूछा, 'तो तुझे कौन देखेगा?' उन्होंने कहा, 'नहीं बेटा, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें यह करना चाहिए. क्या तुम्हारे पास स्क्रिप्ट है, क्या तुमने इसके लिए ऑडिशन दिया है? अगर तुम्हें यह भी नहीं पता कि तुम उस फिल्म में क्या करने जा रहे हो, तो अपनी किस्मत मत बेचो.'


इंडस्ट्री से हो गए थे ब्लैकलिस्ट
सिद्धांत ने बताया कि कई फिल्में रिजेक्ट करने के बाद वो इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट हो गए थे. प्रॉब्लम ये नहीं थी कि मेरे पास कोई ऑफर नहीं था, लेकिन मुझे पता था कि मैं केवल हीरो बनना चाहता था, लीड रोल करना चाहता था. मैं एक्टिंग करूंगा, मैंने अपने क्राफ्ट पर कड़ी मेहनत की है, लेकिन मैं एक बड़ी धूम मचाना चाहता था. मुझे कई फिल्मों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिन्हें मैंने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मुझे नहीं लगता कि यह मेरे विचार से न्याय कर सकती है. मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था, क्योंकि लोगों ने सोचा, 'यह कौन व्यक्ति है जो मना कर रहा है?'; मैंने साइड कैरेक्टर निभाने से इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे पता था कि मेरी क्षमता बहुत है. मैं खुद को कमतर नहीं आंकना चाहता था.




गली बॉय से किया डेब्यू
सिद्धांत ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब सिद्धांत जल्द ही धड़क 2 और युध्रा में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद मीडिया पर भड़के विजय वर्मा, कहा- 'थोड़ा तो ग्रेस रखो'