Siddhant Chaturvedi On Rejection: सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. सिद्धांत ने साल 2019 में आई फिल्म 'गली बॉय' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रग्ल और रिजेक्शन को लेकर सालों बाद कईं शॉकिगं खुलासे किए. हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कास्टिंग से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था.
सिद्धांत चतुर्वेदी को कर दिया गया था ब्लैकलिस्ट
दरअसल हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने खुलासा किया कि उन्हें 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' में एक रोल को रिजेक्ट कर दिया था इसलिए उन्हें कास्टिंग कम्यूनिटी की आलोचना का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। '.उन्होंने याद करते हुए कहा, “मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया कास्टिंग से. ब्लैकलिस्ट कर दिया कि ये तो पागल है लड़का. बदनाम हो गया था मुख्य कास्टिंग सर्किट में कि ये सेलेक्ट हो के ना बोल देता है."
सिद्धांत को मिला था 'ब्रह्मास्त्र' में एक रोल का ऑफर
सिद्धांत ने कहा, "गली बॉय से एक महीने पहले, यह (ब्रह्मास्त्र) हुआ था. एक बहुत बड़ी फिल्म के निर्माताओं ने जो फाइनली सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी, मुझे एक रोल ऑफर किया था. मुझे यह एक कास्टिंग डायरेक्टर के माध्यम से मिला था. ये कैरेक्टर्स में से एक था, लेकिन इसकी कोई स्क्रिप्ट या ऑडिशन नहीं था. उन्होंने कहा कि आप मार्शल आर्ट करते हैं, यह एक एक्शन फैंटेसी फिल्म थी. एक आश्रम है, उसमें से एक सुपरहीरो का किरदार मिला था मुझे तो उन्होंने कहा कि मुझे यह करना चाहिए, और यह एक वीएफएक्स-हैवी प्रोजेक्ट है, और इसे बनाने में 5 साल लगेंगे."
क्यों सिद्धांत ने 'ब्रह्मास्त्र' करने से किया था इंकार
उन्होंने कहा कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ तीन-फिल्म के कॉन्ट्रेक्ट से इनकार करने के लिए उन्हें 'पागल' बताया गया था. चतुर्वेदी ने इस पर कहा था, “अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों वाली फिल्म में उन्हें कौन देखेगा. मुझे मेरे डायलॉग्स तो दे दो जिससे मैं समझ सकूं कि मेरा रोल क्या है.” चतुर्वेदी ने कहा कि स्क्रिप्ट या जरूरी डिटेल की कमी की वजह से वे फिल्म में अपने रोल के लिए श्योर नहीं थे. सिद्धांत ने आगे जिक्र किया कि इसके बाद उन्हें 'ब्लैकलिस्टेड' किया गया था और 'एरोगेंट' और 'अहंकारी' का लेबल दे दिया गया था. सिद्धांत ने बाद में 'बंटी और बबली 2', 'गहराइयां' और 'फोन भूत' जैसे प्रोजेक्ट में काम किया.
यह भी पढ़ें: मॉल बुलाकर सागर ठाकुर से मारपीट के बाद एल्विश यादव पर FIR दर्ज, यूट्यूबर ने लगाए ये आरोप, वीडियो वायरल