Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में सिद्धांत चतुर्वेदी का अपनी लव लाइफ पर खुलासा, बताया अपनी लव इंट्रेस्ट का नाम
Koffee With Karan 7 Latest Episode: करण जौहर के टॉक शो पर पहुंचे कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने कई हैरान करने वाली बातें शेयर की. इस बीच सिद्धांत ने अपने लव इंट्रेस्ट का भी खुलासा किया.
![Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में सिद्धांत चतुर्वेदी का अपनी लव लाइफ पर खुलासा, बताया अपनी लव इंट्रेस्ट का नाम siddhant chaturvedi reveals his crush on katrina sister isabelle kaif on koffee with karan 7 Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में सिद्धांत चतुर्वेदी का अपनी लव लाइफ पर खुलासा, बताया अपनी लव इंट्रेस्ट का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/32c9bca9dd417e058a66948f1e0a10ee1662609652683353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhant Chaturvedi Has A Crush On Katrina's Sister: करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस शो पर आने वाले सेलिब्रिटीज अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करके फैंस को हैरान कर रहे हैं. अब सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस टॉक शो के दौरान अपनी क्रश के बारे में बताया है.
दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म 'फोनभूत' के स्टार्स यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) नजर आए हैं. वहीं इस एपिसोड से कई प्रोमो भी काफी वायरल हुए हैं. जहां बीते दिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग नाइट पर कैटरीना ने वेडिंग डे सेलिब्रेट करने की बात कह कर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब सिद्धांत चतुर्वेदी का एक बयान चर्चा में है.
कैटरीना की बहन पर है सिद्धांत को क्रश
शो के दौरान देखा जा सकता है कि करण जौहर सिद्धांत चतुर्वेदी से उनके लव लाइफ पर सवाल करते हैं, तो एक्टर ने जवाब में खुद को सिंगल बताया है. वह कहते हैं, 'अभी मेरा काम मेरा प्यार है. मैं इतना अकेला हूं कि ईशान भी मेरे साथ रहकर सिंगल हो गया. मैं इतना अकेला हूं कि कैटरीना की शादी के लिए आमंत्रित होने का एकमात्र कारण यह था कि वह मुझे अपनी एक बहन से मिलवा सकती हैं'.
कॉफी विद करण का लकी काउच
करण जौहर सीजन के हर एपिसोड में सितारों को अपने क्रश के बारे में बोलने पर मजबूर करते आए हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि शो का कॉफी काउच ही बॉलीवुड की कई सफल रिलेशनशिप्स का सीक्रेट है. आलिया रणबीर से लेकर विक्की कैटरीना को इसका सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी को भी करण ऐसी ही उम्मीद देते नजर आए और कहा कि अगले दिन अगर खबरों में वह इसाबेल कैफ संग अपना नाम पढ़ें तो हैरान न हों.
बताते चलें कि शो के दौरान कैटरीना कैफ ने बताया कि उनकी 6 बहनें हैं जिनमें दो की शादी नहीं हुई है. काम की बात करें तो कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म फोन भूत में नजर आने वाले हैं. यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. ये टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया.
यह भी पढ़ें- जब Rajesh Khanna से रिश्ता टूटने के बाद बोली थीं डिंपल, 'ये सोचना भी मत मैं उनके खिलाफ कुछ गलत कहूंगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)