रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Nanda के साथ एक ही कार में स्पॉट हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, वायरल हुआ वीडियो
Siddhant Chaturvedi-Navya Naveli Nanda: सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के बीच डेटिंग की अफवाहें हैं. रूमर्ड कपल को एक बर्थडे पार्टी में साथ स्पॉट किया गया.
![रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Nanda के साथ एक ही कार में स्पॉट हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, वायरल हुआ वीडियो siddhant chaturvedi sptted with rumoured girlfriend navya naveli nanda video goes viral रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Nanda के साथ एक ही कार में स्पॉट हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/7cb69710ad565380182919681f9f5eb71670750296413505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhant Chaturvedi-Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड में एक और कपल के प्यार की पींगे बढ़ने लगी हैं. एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा धीरे-धीरे रिलेशनशिप को पब्लिक करते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से सिद्धांत और नव्या के बीच डेटिंग की खबरें हैं. इस बीच हाल में सिद्धांत को रूमर्ड गर्लफ्रेंड नव्या के साथ स्पॉट किया गया है.
सिद्धांत की कार में बैठकर निकलीं नव्या
ऐसी खबरें हैं कि 'गहराइयां' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी काफी महीनों से अमिताभ बच्चन की नातिन को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के लव अफेयर की खबरें गर्म हैं. इस बीच बॉलीवुड के रूमर्ड कपल एक साथ पार्टी में शामिल होते नजर आए हैं. कपल ने भले अपने रिश्ते को अॉफिशियल नहीं किया है लेकिन अब दोनों साथ नजर आने लगे हैं. शनिवार को सिद्धांत और नव्या को फिल्म निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा की बर्थडे पार्टी से साथ निकलते हुए देखा गया. हालांकि पार्टी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे लेकिन पार्टी करके नव्या, सिद्धांत की गाड़ी में बैठकर बाहर निकली थीं.
वायरल हुआ सिद्धांत और नव्या का ये वीडियो
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल की पहली पब्लिक अपीरियंस को फैंस पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धांत और नव्या का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. कार में बैठकर दोनों साथ में मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. कपल ने मैचिंग आउटफिट पहने हैं, सिद्धांत जहां मैरून शर्ट में हैं वहीं नव्या ने सिड के साथ ट्यूनिंग करके रेड गाउन पहना है.
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई सिड-नव्या की लव स्टोरी
नव्या और सिद्धांत को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में बात करते देखा जाता रहा है. इसके बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाहों वायरल हो गई थीं. कई बॉलीवुड़ पार्टी में भी दोनों को साथ स्पॉट किया गया था. हालांकि, दोनों स्टार्स ने ही अपने रिलेशनशिप पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. फोन भूत के प्रमोशन के वक्त सिद्धांत ने नव्या को डेट करने की बात पर बयान दिया था कि, “मैं डेटिंग कर रहा हूं, किसी को देख रहा हूं... काश यह सच होता."
यह भी पढ़ें- Sidharth और Kiara की शादी में पहुंचेंगे ये सितारे, गेस्ट लिस्ट में नहीं है आलिया का नाम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)