पार्टी में Katrina Kaif को इम्प्रेस करने के लिए इस एक्टर ने किया था जमकर डांस, बोले- 'मुझे घास भी नहीं डाली...'
Siddhant Chaturvedi Try To Woo Katrina Kaif: 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को कैटरीना कैफ पर तगड़ा वाला क्रश था और वो एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने पापड़ बेल रहे थे कि सारा खेल बिगड़ गया.
![पार्टी में Katrina Kaif को इम्प्रेस करने के लिए इस एक्टर ने किया था जमकर डांस, बोले- 'मुझे घास भी नहीं डाली...' siddhant chaturvedi tried hard to impress katrina kaif in gully party but plan goes fail due to vicky kaushal पार्टी में Katrina Kaif को इम्प्रेस करने के लिए इस एक्टर ने किया था जमकर डांस, बोले- 'मुझे घास भी नहीं डाली...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/bf4665625308b81f7316796407c562c51658920379_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhant Chaturvedi Wants To Impress Katrina Kaif: बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दुनिया भर में करोड़ों लोगों का क्रश रही हैं. कैटरीना का चार्म आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (vicky Kaushal) से शादी करके घर बसाया तो बहुत से लोगों का दिल टूट गया था. इसमें आम से लेकर फिल्मी सितारे तक शामिल हैं. ऐसा ही एक कैटरीना कैफ फैन बॉलीवुड से निकलकर सामने आया है, ये कोई और नहीं कैटरीना के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) हैं जो एक समय एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने में जी जान से जुटे थे.
सिद्धांत ने शेयर किया कैटरीना कैफ फैन मोमेंट
सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में सिद्धांत कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का ट्रेलर (Phone Bhoot Trailer) रिलीज हो गया है, फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना कैटरीना कैफ फैन मोमेंट शेयर किया. एक्टर ने बताया कि, गली बॉय सक्सेज पार्टी के दौरान सिद्धांत ने कैटरीना को इम्प्रेस करने की बहुत कोशिश की थी लेकिन एक्ट्रेस ने घास नहीं डाली. बाद में विक्की कौशल ने सारा खेल बिगाड़ दिया था.
कैटरीना ने नोटिस भी नहीं किया
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बताया कि, 'गली बॉय की डायरेक्टर जोया अख्तर के घर एक पार्टी थी. वहां सिद्धांत दूसरी बार कैटरीना कैफ से मिले थे. सिद्धांत ने कहा, 'पार्टी में मैं कैटरीना कैफ को अपने डांस मूव्स से इंप्रेस करना चाहता था, लेकिन, भाई ले गया. कैटरीना ने मुझे नोटिस तक नहीं किया. वह विक्की कौशल से बातचीत करने में बिजी थीं, उन्होंने मेरी तरफ देखा तक नहीं. ये दूसरा मौका था जब मैं और कैटरीना मिले थे.'
कैटरीना के सामने सिद्धांत के छूटे पसीने
इतना ही नहीं सिद्धांत ने कैटरीना के साथ फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि, फोन भूत की शूटिंग के पहले दिन वह बहुत नर्वस थे, कैटरीना के साथ सीन शूट होने वाला था, ये सोचकर वह एक रात पहले सोए नहीं थे. सिद्धांत चतुर्वेदी आगे कहते हैं, 'सेट पर मेरे पसीने छूट रहे थे, मैं आज भी हर वक्त कैटरीना को इम्प्रेस करने की कोशिश करता हूं.' बता दें कि, फोन भूत फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt नहीं चाहते Ranveer Singh बने ‘खलनायक’, बोले- वह कपड़े नहीं पहनता...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)