अनन्या पांडे के स्ट्रगल वाले बयान पर सिद्धांत का जबाव हुआ था खूब वायरल, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
स्ट्रगल पर सिद्धांत का अनन्या को दिया गया जवाब काफी वायरल हुआ. अब इसी को लेकर सिद्धांत ने रिएक्शन दिया है.
'गली बॉय' से चर्चा में आए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने नेपोटिज्म पर दिए अपने बयान पर हाल ही में खुलकर बात की, जिसे कई लोग अभिनेत्री अनन्या पांडे पर तंज कसने के जैसा समझते हैं. सिद्धांत का कहना है कि इंटरनेट पर इसे बिल्कुल अलग तरीके से दिखाया गया. इस वीडियो क्लिप को एडिट कर इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
साल की शुरुआत में इंडस्ट्री के नए कलाकारों के साथ हो रही चर्चा में सिद्धांत का अनन्या को दिया गया जवाब काफी वायरल हुआ. लोगों ने इस पर जमकर मीम्स भी बनाए.
अब सिद्धांत ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "नेपोटिज्म को लेकर बात हो रही थी और मुझे इस पर आखिर में बोलना था और अनन्या को मुझसे पहले बोलना था."
सिद्धांत ने आगे कहा, "उस क्लिप में मैंने बस अपनी बात खत्म की थी, वह मेरे पूरे बयान के आखिरी के कुछ शब्द थे. अगर आप वास्तव में उस एक लाइन के बारे में सोचेंगे, तो पाएंगे कि इसमें बस संघर्ष के बारे में बताया गया है. मेरे ख्याल से इंटरनेट ने इसे इस तरह से बड़ा बनाकर दिखाया है. इस पर मीम्स बनाए गए, मुझे ठग लाइफ की तरह पेश किया गया, लेकिन इसे इस तरह से लेने का कोई मतलब नहीं था."
सिद्धांत ने 'स्टारी नाइट्स जेन वाय' के एक एपिसोड में अपनी जिंदगी से जुड़ी और भी कई सारी बातों का खुलासा किया है. इस कार्यक्रम को जी कैफे पर प्रसारित किया जाता है.