Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म 'पठान' के जरिए वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी होंगे.


फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है. वहीं हाल ही में सिद्धार्थ ने फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, इस किरदार के लिए जॉन ही मेरी पहली पसंद थे.


लोगों को भरपूर मनोरंजन करेंगे जॉन - सिद्धार्थ


दरअसल, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से जॉन के किरदार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि, जॉन ही हमेशा से इस रोल के लिए उनकी पहली पसंद थे. उन्होंने आगे कहा कि, 'पठान के लिए, हमें एक बड़े विलेन की जरूरत थी, जो बेहतरीन काम करे. हम किसी ऐसे एक्टर कास्ट करना चाहते थे, जो निर्दयी होने के साथ ही विनम्र भी हो और स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी कर सके. इसलिए पठान में विलेन का रोल जॉन अब्राहम को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था.'



फैंस को काफी पसंद आएगी दोनों की तकरार - सिद्धार्थ


इसके साथ ही उन्होंने जॉन की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि, ‘ वो हमेशा से ही हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे. इतना ही नहीं हमने शुरुआत से ही सोच रखा था कि हम एक ऐसा विलेन चाहते थे, जिससे हमें भी तारीफ मिले. जॉन बड़े पर्दे पर पठान के खिलाफ खड़े विलेन के लिए एकदम परफेक्ट हैं और मुझे विश्वास है कि लोगों को इस दुश्मनी को देखने में बहुत मजा आएगा. शाहरुख और जॉन के बीच की ये लड़ाई काफी थ्रिलिंग होने वाली है.'


बता दें कि फिल्म की रिलीज में अब बस दो महीने का वक्त ही बाकी रह गया. य़े फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.


यह भी पढ़ें-


ऑनस्क्रीन Vijay Mallya का किरदार निभाएंगे Anurag Kashyap? दिखेगी माल्या की रंगीन जिंदगी की झलक!