Siddharth Anand On Pathaan: शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ‘पठान’ को मिली इस शानदार सफलता पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. फिल्म से शाहरुख की चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई है और फैंस इसका जश्न मना रहे हैं.  वहीं फिल्म की हिस्टोरिकल सक्सेस पर डायरेक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी फिल्म ने इतिहास रच दिया है.


‘पठान’ की सफलता से बहुत खुश हैं सिद्धार्थ आनंद
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक नए बयान में कहा, “स्क्रिप्टिंग हिस्ट्री. हर कोई इसे चाहता है, लेकिन कोई इसकी योजना नहीं बना सकता. यह बस होता है. और जब यह होता है, यह वास्तव में एक बहुत ही हम्बलिंग एक्सपीरियंस होता है. मैं अभी इनक्रेडिबली बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं और फिल्म के सेट पर वापस आने और फिर से ऑडियंस के लिए वास्तव में कुछ खास बनाने की कोशिश करने के लिए इंस्पायर हूं. ये मेरा स्टेट ऑफ माइंड है.”


सिद्धार्थ आनंद के लिए नंबर मायने रखते हैं
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, “पठान की तरह ज्यादा Spectacles और इमर्सिव एक्सपीरियंस बनाने के लिए मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं. मेरे लिए हां नंबर मायने रखते हैं. यह सभी कड़ी मेहनत का वैलिडेशन है. लेकिन फिल्म निर्माण भी एक टीम गेम है. इसलिए, मैं इस इनक्रेडिबल मोमेंट को पठान के पूरे कलाकारों और क्रू के साथ शेयर करता हूं. हम में से हर कोई कभी न देखे गए थिएट्रिकल एक्सपीरियंस को बनाने के विजन में विश्वास करता था और मुझे खुशी है कि हमने इस वादे को पूरा किया."


 






पठान ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई की
बता दें कि ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म में सलमान खान का एक स्पेशल कैमियो भी है, जो एक्शन फिल्म का एक अट्रैक्शन बन गया है. आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा बैक्ड सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये  की कमाई की. पठान के हिंदी वर्जन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ रुपये कमाए. 


ये भी पढ़ें:-Watch: महिला की सुरीली आवाज के फैन हुए Sonu Sood, ट्वीट कर दे दिया फिल्म में गाने का ऑफर, देखें वीडियो