Siddharth Anand On Fighter: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं फाइटर रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए हैं. फाइटर का ट्रेलर देखकर ही लोग इंप्रेस हो गए थे और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज हो गई है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जितनी उम्मीदें थीं उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. सभी को लगा था कि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी मगर ऐसा कुछ नहीं हो पाया है. वहीं सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई थी. अब डायरेक्टर ने बताया है कि फाइटर पठान जितनी सक्सेसफुल क्यों नहीं हो पाई.


गल्लाटा प्लस से खास बातचीत में सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि फिल्म वर्किंग डे पर रिलीज हुई है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. हफ्ते के बीच में रिलीज करने से बहुत चैलेंज्स का सामना करना पड़ा.


लोगों को एरियल एक्शन के बारे में नहीं पता था
सिद्धार्थ ने आगे कहा- फाइटर का कॉन्सेप्ट एरियल एक्शन था. जिसके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता था. उन्होंने कहा- दूसरी चीज़ है जॉनर. फाइटर एक फिल्ममेकर के लिए बड़ी छलांग है. यह एक ऐसी चीज है जो बिल्कुल नई है. इसमें ऑडियन्स के लिए कोई रिफरेंस नहीं है. वे कहते हैं, 'ये विमान क्या कर रहे हैं.


सिद्धार्थ ने आगे कहा- हमारे देश के करीब 90 प्रतिशत लोगों को प्लेन में बैठने का अनुभव नहीं है. वो कभी एयरपोर्ट पर नहीं गए हैं. जिसकी वजह से वो फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए. खासकर एरियल एक्शन सीन्स में.


फाइटर की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: इस साल टीवी के इन सितारों के घर बजेगी शहनाई! सुरभि चंदना से लेकर हिना खान तक, ये एक्ट्रेसेस बनेंगी दुल्हनिया