नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों मनोज वाजपेयी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'अय्यरी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उत्साह में सिद्धार्थ ने भोजपुरी भाषा को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसे प्रोड्यूयर नीतू चंद्रा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और अब सिद्धार्थ को उनसे माफी मांगनी पड़ी है.
दरअसल, बीते दिनों टीवी शो 'बिग बॉस 11' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी और राकुल प्रीत के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान के सामने भोजपुरी में कुछ डायलॉग्स बोले जिसमें मनोज बाजपेयी ने उनकी मदद की. हालांकि सिद्धार्थ ने डायलॉग्स तो एकदम सही बोले लेकिन भोजपुरी बोलने के बाद उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, 'थोड़ा लट्रीन वाली फीलिंग आई लेकिन अच्छा लगा'.
'बजरंगी भाईजान' ने चीन में रिलीज से पहले तोड़ा आमिर खान का रिकॉर्ड
नीतू चंद्रा को सिद्धार्थ का ये कमेंट जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीटर के जरिए वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बहुत निराशा हुई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जिन्हें कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला...जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी अपना नाम बनाया, वह इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने नेशनल टीवी पर भोजपुरी का अपमान किया. मैं हैरान हूं! कैसे आपको भोजपुरी में बोलना लट्रीन जैसी फीलिंग दे सकता है. आपको शर्म आनी चाहिए.'
नीतू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सिद्धार्थ को आड़े हाथों लेने लगे. जिसके बाद मामले को बढ़ता देख सिद्धार्थ ने समझदारी दिखाई और तुरन्त ट्वीट करते हुए माफी मांग ली. सिद्धार्थ ने लिखा, 'हाल ही में मैंने एक नई भाषा बोलने की कोशिश की जब मैं एक टीवी शो में पहुंचा था. अगर इस दौरान अनजाने में मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं और आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरी किसी भी तरह से अनादर करने की मंशा नहीं थी।'
'अय्यारी' की बात करें तो ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म देशभक्ति पर आधारित है पहले ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' से क्लैश के कारण 'अय्यारी' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करते हुए 9 फरवरी कर दिया है. हालांकि अभी भी 9 फरवरी को 'अय्यारी' और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' क्लैश होने वाली हैं.