Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...
Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड हैं. ये कपल जल्द ही सात फेरे लेकर एक दूजे के हो जाएंगे. फिलहाल ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां चल रही हैं.
![Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा... Siddharth Malhotra does not like one thing about his bride Kiara Advani both getting married on 6 February in Jaisalmer Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/d45a72016201203910f907285ad07df81675480927665209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्स के मुताबिक कपल जैसलमेर में 6 या 7 फरवरी को ग्रैंड वेडिंग करेगा. फिलहाल फैंस सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में सिड ने कियारा के बारे में कुछ ऐसा है जो उन्हें पसंद नहीं है.
सिद्धार्थ को कियारा में क्या नहीं है पसंद
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि शादी में इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. गेस्ट टेस्टी फूड के साथ डेजर्ट सफारी भी एंजॉय कर सकेंगे. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू मे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ने खुलासा किया था कि वह इस बात को नापसंद करते हैं कि कियारा अपनी फिल्मों में रोती है. सिद्धार्थ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "उसके सभी किरदार, कि वह हर फिल्म में रो रही है. वह हमेशा रोना, हमेशा आंखों में आंसू."
सिद्धार्थ-कियारा की शादी बिग फैट वेडिंग होगी
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि 'शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होने वाली है. सिद्धार्थ-कियारा की शादी कड़ी सुरक्षा के साथ बिग फैट वेडिंग होगी. सिड-कियारा की शादी में बंद दरवाजों के पीछे होने वाले सभी प्रोग्राम्स के मैनेजमेंट के लिए भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी के साथ शुरू होगा.
कियारा और सिद्धार्थ वर्क फ्रंट
कियारा आडवाणी को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में देखा गया था. इस फिल्म का प्रीमियर 16 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था. कियारा जल्द ही राम चरण स्टारर ‘आरसी 15’ में दिखाई देंगी. दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार ‘मिशन मजनू’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना थी. एक्टर जल्द ही रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. इसके अलावा उनकी किटी में ‘योद्धा’ भी है.
ये भी पढ़ें:-Bipasha Basu Daughter Devi: बेटी देवी के साथ खेलती नजर आईं बिपाशा बसु, क्यूटनेस देख आप भी हार बैठेंगे दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)