नई दिल्ली: करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' इस शो में होने वाले खुलासो को लेकर सुर्खियों में रहता है. शो के लेटेस्ट गेस्ट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. इस शो पर बाकि सभी गेस्ट की तरह इन दोनों ने भी अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर खुलकर बाते कीं. इस टॉक शो में सबसे दिलचस्प रहा सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया भट्ट के साथ ब्रेक पर रिएक्ट करना. आलिया के साथ-साथ सिद्धार्थ ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और कियारा आडवाणी के साथ अपने रिलेशन की खबरों को भी सच बताया.
करण जौहर ने सिद्धार्थ से उनके और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप पर सवाल पूछा. इस पर सिद्धार्थ ने कहा, "ब्रेकअप के बाद मैं आलिया से नहीं मिला." सिद्धार्थ ने साफ किया कि उनके और आलिया भट्ट के रिश्ते में ब्रेकअप के बाद कोई कड़वाहट नहीं है.
सिद्धार्थ ने कहा, "दोनों का रिलेशनशिप बिल्कुल नॉर्मल है. दोनों के ब्रेकअप को काफी वक्त हो गया है. कोई न कोई वजह होती ही है जब दो लोग अलग होने का फैसला करते हैं. उस समय हमारे बीच में काफी कुछ हो रहा था लेकिन जब आप उस परिस्थिति से बाहर निकालते हैं तो आप सिर्फ अच्छी यादों को ही सहेजना चाहते हैं."
आपको बता दें कि साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2016 से सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने डेट करना शुरू कर दिया था. लेकिन, साल भर के बाद सिद्धार्थ और आलिया भट्ट का ब्रेकअप भी हो गया था. इसके बाद आलिया अब रनबीर कपूर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Video: ब्वॉयफ्रेंड रोहमन को सुष्मिता सेन ने बताया बेटियों का पिता, बेहद खास है उनका ये वीडियो
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं. इसके अलावा वह कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं.
44 की उम्र में रैंप पर उतरीं करिश्मा कपूर ने दिखाई ऐसी अदाएं कि देखकर कहेंगे OMG