Siddharth Malhotra On Marriage: बॉलीवुड स्टार्स की नई पीढ़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ना सिर्फ बेहद सफल हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है. फैन्स उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक पैनी नजर रखते हैं. दोनों के बीच रिलेशन की खबरें भी खूब चर्चा बटोरती हैं. इसी बीच इन तमाम खबरों पर हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाजिरजवाब देखने को मिला है. जिससे फैन्स में एक नई चर्चा भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर लगातार बातें और अटकलें चल रही हैं.


सिद्धार्थ ने शादी को लेकर दिया ये हिंट


दरअसल फिल्म 'मिशन मजनू' के एक सॉन्ग 'रब्बा जानदा' के लॉन्चिंग प्रोग्राम में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक बयान इस पूरी चर्चा की वजह बन रहा है. सिद्धार्थ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे इसी बीच उनसे पूछा गया कि उनका अगला मिशन क्या होगा. जिसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि अभी सिर्फ मिशन मजनू है. अब मजनू की जिंदगी में आगे क्या होता है, वो अभी आपको देखना ही पड़ेगा अगले साल. ऐसा मजनू कैसा जो इजहार कर दे और बाद में हो. सीधा करेंगे यार हम.



इस फिल्म में करीब आए थे सिद्धार्थ-कियारा
हालांकि इस पूरे वाकये के पीछे सच्चाई क्या है इसका जवाब तो भविष्य में ही मिलेगा. लेकिन कियारा और सिद्धार्थ के फैन्स अभी से इस कपल की शादी की खुशियां मनाने लगे हैं. खबरें है कि सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान से ही काफी करीब आए थे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब फैंस इस जोड़ी को रियल लाइफ जोड़ी के तौर पर देखना चाहते हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द  ही फिल्म  'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं. फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड से अंकित गुप्ता को लगा शॉक, डिप्रेशन पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने कही ये बात